Thursday, 10 November 2016

आखिर महिलाएं क्यों देती है अपने पति को धोखा?

woman cheat to husband
आज का युग जितना टेक्नोलॉजी से जुड़ गया है. उतना ही रिश्तो में तनाव भी बढ़ता जा रहा है. और शादीशुदा लाइफ के टूटने के केस भी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है. और इस मोर्डन युग में शादीशुदा जिंदगी में धोखे देने के केस भी लगातार बढ़ते जा रहे है. 
लेकिन बीते दिनों किये गए एक अध्यन से यह बात सामने आई है की महिलाये पुरुषो से ज्यादा धोकेबाज होती है. यानि धोखा देने में महिलाये पुरुषो से आगे है. आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे है जिस कारण महिलाये अपने पार्टनर को धोखा देती है.
1 महिलाओ को अपनी पति की पूरी अटेंशन और केयर की ज़रूरत होती है. इसमे अगर थोड़ी भी कमी होती है तप वे अपने पति को धोखा देने के लिए मजबूर हो जाती है.

2 कई बार पति द्वारा धोखा मिलने पर या हर्ट करने पर महिलाए बदला लेने की भावना से अपने पति को धोखा देती है.
3 अपने पति के साथ सेक्स संबंधों से खुश न होने पर भी महिलाये पति को धोखा देती है.
4 शादी के पहले बनाए गए रिश्ते भी महिलाओ द्वारा धोखा दिया जाने का एक कारण हो सकता है.
5 जब पति पर शक़ बढ़ जाता है तो वह भी पति को धोखा देने के लिए दुसरे मर्दो के साथ सम्बन्ध बना लेती है.
6 कई बार पैसे की कमी के कारण भी महिलाये अपने पति को धोखा देकर किसी और से सम्बन्ध बना लेती है.

Related Articles-


No comments:

Post a Comment

loading...