Friday 2 December 2016

ये है जिन्दगी और मौत से जुड़ी सच्चाई

http://freakyfuntoosh.com/

मौत शब्द सुनते ही हमारे अंदर एक सिहरन पैदा हो जाती है. लेकिन क्या करे जो इस दुनिया में पैदा हुआ है उसे एक दिन मरना ही है.

मौत जिंदगी का सच है, जिसे स्वीकार करना ही पड़ता है. मौत शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में कई तरह की चीजे आने लगती है, लेकिन मौत से जुड़ी कई ऐसी बातें है जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

* सुबह के 3-4 बजे के बीच हमारा शरीर सबसे ज़्यादा कमज़ोर होता है, इसलिए ज्यादातर मौतें इसी समय होती है.

* पूरे विश्व में हर साल करीब 55 करोड़ से ज्यादा लोग मरते हैं, जिनमे सबसे ज्यादा चीन के होते है.

* मनुष्य का शव पानी में जमीन के मुकाबले 4 गुना ज़्यादा तेज़ी से सड़ता है.

* युवाओं की ज़्यादातर मौत, कार एक्सीडेंट की वजह से होती है. * न्यूयॉर्क में मर्डर से ज़्यादा तो सुसाइड से मौत होती हैं.

* जन्म के समय बच्चे के शरीर में 270 हड्डियां होती हैं, लेकिन मौत के समय शरीर में सिर्फ 206 हड्डियां रह जाती हैं.

* भोजन को पचाने का काम करने वाला एन्ज़ाइम्स मौत से तीन दिन पहले ही आपके शरीर को अंदर ही अंदर से गला देते हैं

Related Articles-

ये है जिन्दगी और मौत से जुड़ी सच्चाई

http://freakyfuntoosh.com/

मौत शब्द सुनते ही हमारे अंदर एक सिहरन पैदा हो जाती है. लेकिन क्या करे जो इस दुनिया में पैदा हुआ है उसे एक दिन मरना ही है.

मौत जिंदगी का सच है, जिसे स्वीकार करना ही पड़ता है. मौत शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में कई तरह की चीजे आने लगती है, लेकिन मौत से जुड़ी कई ऐसी बातें है जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

* सुबह के 3-4 बजे के बीच हमारा शरीर सबसे ज़्यादा कमज़ोर होता है, इसलिए ज्यादातर मौतें इसी समय होती है.

* पूरे विश्व में हर साल करीब 55 करोड़ से ज्यादा लोग मरते हैं, जिनमे सबसे ज्यादा चीन के होते है.

* मनुष्य का शव पानी में जमीन के मुकाबले 4 गुना ज़्यादा तेज़ी से सड़ता है.

* युवाओं की ज़्यादातर मौत, कार एक्सीडेंट की वजह से होती है. * न्यूयॉर्क में मर्डर से ज़्यादा तो सुसाइड से मौत होती हैं.

* जन्म के समय बच्चे के शरीर में 270 हड्डियां होती हैं, लेकिन मौत के समय शरीर में सिर्फ 206 हड्डियां रह जाती हैं.

* भोजन को पचाने का काम करने वाला एन्ज़ाइम्स मौत से तीन दिन पहले ही आपके शरीर को अंदर ही अंदर से गला देते हैं

Related Articles-

ये है जिन्दगी और मौत से जुड़ी सच्चाई

http://freakyfuntoosh.com/

मौत शब्द सुनते ही हमारे अंदर एक सिहरन पैदा हो जाती है. लेकिन क्या करे जो इस दुनिया में पैदा हुआ है उसे एक दिन मरना ही है.

मौत जिंदगी का सच है, जिसे स्वीकार करना ही पड़ता है. मौत शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में कई तरह की चीजे आने लगती है, लेकिन मौत से जुड़ी कई ऐसी बातें है जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

* सुबह के 3-4 बजे के बीच हमारा शरीर सबसे ज़्यादा कमज़ोर होता है, इसलिए ज्यादातर मौतें इसी समय होती है.

* पूरे विश्व में हर साल करीब 55 करोड़ से ज्यादा लोग मरते हैं, जिनमे सबसे ज्यादा चीन के होते है.

* मनुष्य का शव पानी में जमीन के मुकाबले 4 गुना ज़्यादा तेज़ी से सड़ता है.

* युवाओं की ज़्यादातर मौत, कार एक्सीडेंट की वजह से होती है. * न्यूयॉर्क में मर्डर से ज़्यादा तो सुसाइड से मौत होती हैं.

* जन्म के समय बच्चे के शरीर में 270 हड्डियां होती हैं, लेकिन मौत के समय शरीर में सिर्फ 206 हड्डियां रह जाती हैं.

* भोजन को पचाने का काम करने वाला एन्ज़ाइम्स मौत से तीन दिन पहले ही आपके शरीर को अंदर ही अंदर से गला देते हैं


Related Articles-

Tuesday 29 November 2016

नॉटी गर्ल क्यों हुई नरेन्द्र मोदी जी से कुट्टी?

note ban and naughty girl

जिंदगी के इस दौर में परेशानियां तो लगी रहती है ,पर हमारी नॉटी गर्ल इस टाइम हमारे मोदीजी से कुट्टी है उन्होंने नोट बंदी करके हमारी क्यूटी नोटी गर्ल को खफ़ा कर दिया है | 

नोट बंदी के चलते वह स्कूटी में ना तो ठीक से पेट्रोल भरवा पा रही है क्योकि जब वह अपना पुराना पांच सो का नोट लेकर  पेट्रोल पंप पर जाती है तो उससे पुरे पांच सो रुपये के पेट्रोल डलवाने का कहा जाता है....अब बेचारी की तो पाचसों रुपये पाकेट मनी है फिर नंगा नहाएगा क्या......ATM की लाइन में लगकर उसकी आँखों के नीचे डार्क सर्कल आ गए है बेचारी ब्यूटी के मेकअप करने के लाले हो रहे है....मोबाइल और इन्टरनेट पैक के तो फाके हो रहे है |

उफ़ आधे महीने के उपर हो गया पर मूवी तो दूर रेस्टोरेंट का चेहरा भी नहीं देखा अब एक जान और नोट बंदी के सो अजाब अब क्या करेगी मेरी नन्ही सी जान क्यूटी गर्ल ? 


Related Articles- 

नॉटी गर्ल क्यों हुई नरेन्द्र मोदी जी से कुट्टी?

note ban and naughty girl

जिंदगी के इस दौर में परेशानियां तो लगी रहती है ,पर हमारी नॉटी गर्ल इस टाइम हमारे मोदीजी से कुट्टी है उन्होंने नोट बंदी करके हमारी क्यूटी नोटी गर्ल को खफ़ा कर दिया है | 

नोट बंदी के चलते वह स्कूटी में ना तो ठीक से पेट्रोल भरवा पा रही है क्योकि जब वह अपना पुराना पांच सो का नोट लेकर  पेट्रोल पंप पर जाती है तो उससे पुरे पांच सो रुपये के पेट्रोल डलवाने का कहा जाता है....अब बेचारी की तो पाचसों रुपये पाकेट मनी है फिर नंगा नहाएगा क्या......ATM की लाइन में लगकर उसकी आँखों के नीचे डार्क सर्कल आ गए है बेचारी ब्यूटी के मेकअप करने के लाले हो रहे है....मोबाइल और इन्टरनेट पैक के तो फाके हो रहे है |

उफ़ आधे महीने के उपर हो गया पर मूवी तो दूर रेस्टोरेंट का चेहरा भी नहीं देखा अब एक जान और नोट बंदी के सो अजाब अब क्या करेगी मेरी नन्ही सी जान क्यूटी गर्ल ? 


Related Articles- 

Sunday 27 November 2016

आपकी मौत के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ क्या होगा?



www.freakyfuntoosh.com


आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया का इस्तेमाल तेजी से बड़ा है. आज के युवा अपनी लाइफ से जुडी है छोटी बड़ी घटनाएं सोशल मीडिया पर साझा करने से कतराते नहीं है. पार्टी हो या कहीं मौज मस्ती हर पल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते है. इसके अलावा लोग अपनी कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- बैंक अकाउंट डिटेल्स, जरुरी दस्तावेज अपने मेल पर सेव कर लेते है. लेकिन क्या आप जानते है कि आपके मारने के बाद इन अकाउंट का क्या होता है? क्या कोई आपकी जानकारी, फोटोज, वीडियोज और अन्य फाइल्स को एक्सेस कर सकता है या नहीं? अगर नहीं तो चलिए हम बताते है कि आखिर मरने के बाद क्या होता है आपके सोशल अकाउंट का.

फेसबुक :- आपके मारने के बाद फेसबुक आपके अकाउंट को किसी को भी एक्सेस नहीं करने देती है. हाँ आपके चाहने वाले आपके फेसबुक अकाउंट को 'memorialized' करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. यानि आपके मरने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट को कोई भी लॉगइन नहीं कर सकता, न ही किसी तरह की छेड़छाड़ कर सकता है. किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके नाम को 'people you may know' या 'suggesting friends' की लिस्ट में नहीं दिखाया जाता.

 ट्विटर :- किसी व्यक्ति के मरने के बाद अगर उससे जुड़ा कोई व्यक्ति ट्विटर को उस व्यक्ति के मरने की जानकारी दे देता है तो ट्विटर उस अकाउंट को डिएक्टिवेट कर देता है. हालाँकि ट्विटर इसके लिए डेथ सर्टिफिकेट और मरने वाले से जुडी कुछ जानकारियां मांगता है. जानकारी देने के तीस दिन बाद ट्विटर उस अकाउंट को हमेशा के लिए डिएक्टिवेट कर देता है.
 
जीमेल और गूगल प्लस :- जीमेल और गूगल प्लस जैसी सर्विस देने वाली कंपनी गूगल 'inactive account manager' नाम का टूल देती है. इसके अंतर्गत आप इसमें एक टाइम लिमिट तय कर सकते है. इस टाइम लिमिट के बाद आपके अकाउंट का सारा डाटा ऑटोमैटिकली डिलीट कर दिया जाएगा. इसके अलावा आप किसी व्यक्ति को नॉमिनेट भी कर सकते हैं जिसे आपके सभी मेल मिलते रहेंगे.

Related Links- 




आपकी मौत के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ क्या होगा?



www.freakyfuntoosh.com


आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया का इस्तेमाल तेजी से बड़ा है. आज के युवा अपनी लाइफ से जुडी है छोटी बड़ी घटनाएं सोशल मीडिया पर साझा करने से कतराते नहीं है. पार्टी हो या कहीं मौज मस्ती हर पल की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते है. इसके अलावा लोग अपनी कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- बैंक अकाउंट डिटेल्स, जरुरी दस्तावेज अपने मेल पर सेव कर लेते है. लेकिन क्या आप जानते है कि आपके मारने के बाद इन अकाउंट का क्या होता है? क्या कोई आपकी जानकारी, फोटोज, वीडियोज और अन्य फाइल्स को एक्सेस कर सकता है या नहीं? अगर नहीं तो चलिए हम बताते है कि आखिर मरने के बाद क्या होता है आपके सोशल अकाउंट का.

फेसबुक :- आपके मारने के बाद फेसबुक आपके अकाउंट को किसी को भी एक्सेस नहीं करने देती है. हाँ आपके चाहने वाले आपके फेसबुक अकाउंट को 'memorialized' करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. यानि आपके मरने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट को कोई भी लॉगइन नहीं कर सकता, न ही किसी तरह की छेड़छाड़ कर सकता है. किसी व्यक्ति की मौत के बाद उसके नाम को 'people you may know' या 'suggesting friends' की लिस्ट में नहीं दिखाया जाता.

 ट्विटर :- किसी व्यक्ति के मरने के बाद अगर उससे जुड़ा कोई व्यक्ति ट्विटर को उस व्यक्ति के मरने की जानकारी दे देता है तो ट्विटर उस अकाउंट को डिएक्टिवेट कर देता है. हालाँकि ट्विटर इसके लिए डेथ सर्टिफिकेट और मरने वाले से जुडी कुछ जानकारियां मांगता है. जानकारी देने के तीस दिन बाद ट्विटर उस अकाउंट को हमेशा के लिए डिएक्टिवेट कर देता है.
 
जीमेल और गूगल प्लस :- जीमेल और गूगल प्लस जैसी सर्विस देने वाली कंपनी गूगल 'inactive account manager' नाम का टूल देती है. इसके अंतर्गत आप इसमें एक टाइम लिमिट तय कर सकते है. इस टाइम लिमिट के बाद आपके अकाउंट का सारा डाटा ऑटोमैटिकली डिलीट कर दिया जाएगा. इसके अलावा आप किसी व्यक्ति को नॉमिनेट भी कर सकते हैं जिसे आपके सभी मेल मिलते रहेंगे.

Related Links- 




loading...