Thursday, 10 November 2016

कुत्ते क्यों भोंकते और भागते है गाड़ी के पीछे?

Dog chasing car

आप नेअक्सर देखाहोगा किजब गलीया सड़कसे गाडीनिकलती हैतो कुत्तेउसके पीछेऐसे दौड़तेहै जैसेअगले चौराहेपर चांटामारकर गाड़ीछीन लेंगे. लेकिन क्याआपने कभीये बातसोची हैकि कुत्तेगाड़ी केपीछे क्योंदौड़ते है? हो सकता है आपने इस बारे में सोचा हो या सोचा हो, लेकिन आज हम आपको बताते है कि कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों दौड़ते है.

दरअसलकुत्ते कीआदत होतीहै टांगउठा करपेशाब करनेकी. ऐसेमें कईबार कुत्तेगाड़ियों केटायर परपेशाब करदेते है. इसे मेंजब वोगाड़ी दूसरेमोहल्ले सेगुज़रती हैतो कुत्तोंको उसकीदुर्गंध जाती हैऔर कुत्तोंको वोसहन नहींहोती.

कुत्तोंको ऐसालगता हैकि उसमे कोई कुत्ता है और कोई दूसरा कुत्ता उनके इलाके में आए. ये उनसे बर्दाशत नहीं होता.

No comments:

Post a Comment

loading...