Saturday 22 October 2016

Human Nature: फर्श से अर्श तलक का फासला

human nature and philosophy
फर्श से अर्श तलक का ये विचित्र-सा फासला बार-बार अनवरत यह सोचने पर बेचैन करता है,कि मानवता की इस श्रृंखला को किन सर्वस्व अवधारणाओं से परिभाषित करूँ या चिन्हित करूँ | महज मुखोटों की तर्ज़ पर या फिर ह्रदय-स्थल की भावभंगिमाओं पर मानवता रूपी इश्वर की इस तिलिस्मी और बेहद पेचीदा कलाकृति का आंकलन या अवलोकन नहीं किया जा सकता | जहां तथाकथिक इश्वर को सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड ने अपना पालनहार माना है वहीँ इश्वर ने एहसासों और विश्वासों को आधारबिन्दु घोषित कर खुद के होने का प्रमाण अवतरित किया है | 

इतिहास के गर्भ को अगर हम याद करे तो मानव भी कभी जानवर था यह वर्तमान में स्वघोषित कटु सत्य नकारा नहीं जा सकता | और बड़ी दिलचस्प बात यह भी है की हमने यानि मानव ने प्रगति की मगर कैसी प्रगति ? यह प्रश्न अपने आप में एक पहेली है | एक तरफ जहाँ हम अन्य जिव-जंतुओं को भी प्राकृतिक तौर पर जानवर मानते है वहीँ दूसरी तरफ कभी-कभी हम इन जानवरों को मानसिक,शारीरिक और भावनात्मक पहलुओं में नाप-तौल कर मानव से ज्यादा समझदार और वफादार मानते है | बड़ी ही विचित्र और शर्मोशार कर देने वाली मगर सो टका सर्वमान्य सच्चाई है यह | धार्मिक प्रवृति के परिपेक्ष में एक मजेदार बात जहन में किसी मधुर संगीत की तरह सुकून पैदा करती है कि हर एक आत्मा परमात्मा का अंश है | 


कहने का मतलब यह है कि हर आत्मा परमात्मा है | मगर यह यथार्थवादी विचार सिर्फ चंद शब्दों का लेखा-जोखा मात्र बनकर रह गया है | चूँकि मै लेखक होने के नाते एसा आलेख मात्र आपके दृष्टि-पटल पर उज्जवलित कर रहा हूँ वरना मै कोई “राजा हरिश्चंद की औलाद” नहीं जो सत्य पर सर्वस्व मानवजाति कुर्बान कर दूँ थोडा झूट तो मानव के खून में जन्म से ही अंगडाइयां लेना शुरू कर देता है मतलब आटे में नमक जितना ताकि सच का स्वाद बना रहे | एक अहम् बाद यह भी है की हम जानवरों को उनकी जीवनशैली,खान-पान,रहन-सहन,और प्रवृतियों के आधार और मापदंड से उनकी मनः स्थिति और वास्तविकता से भलीभांति रूबरू हो जाते है | 

human nature evolution or devolution

लेकिन,लेकिन मानव और मानवता के लिए सो बार तौबा-तौबा, एसा इसलिए की मानव बहरूपिया है और मानवता रूपों की रानी | एक कटु कहावत है कि “मुख में राम बगल में छुरी” बस यही पर आकर मानवता दम तौड़ देती है और मानव बेचारा सच्चाई का साथ छोड़ देता है | और जो मानव मति,मान और मजबूती से द्रड़ संकल्प के साथ विजय पथ पर बड़ता जाता है वह असली कुंदन कहलाता है | आज के मानव को तो मै परिभाषित नहीं कर सकता इसलिए आप अपने विवेक से तय करे कौन मानव है और कौन नहीं ?
                            Source- Rupali Kumaari

Related Articles- 

Human Nature: फर्श से अर्श तलक का फासला

human nature and philosophy
फर्श से अर्श तलक का ये विचित्र-सा फासला बार-बार अनवरत यह सोचने पर बेचैन करता है,कि मानवता की इस श्रृंखला को किन सर्वस्व अवधारणाओं से परिभाषित करूँ या चिन्हित करूँ | महज मुखोटों की तर्ज़ पर या फिर ह्रदय-स्थल की भावभंगिमाओं पर मानवता रूपी इश्वर की इस तिलिस्मी और बेहद पेचीदा कलाकृति का आंकलन या अवलोकन नहीं किया जा सकता | जहां तथाकथिक इश्वर को सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड ने अपना पालनहार माना है वहीँ इश्वर ने एहसासों और विश्वासों को आधारबिन्दु घोषित कर खुद के होने का प्रमाण अवतरित किया है | 

इतिहास के गर्भ को अगर हम याद करे तो मानव भी कभी जानवर था यह वर्तमान में स्वघोषित कटु सत्य नकारा नहीं जा सकता | और बड़ी दिलचस्प बात यह भी है की हमने यानि मानव ने प्रगति की मगर कैसी प्रगति ? यह प्रश्न अपने आप में एक पहेली है | एक तरफ जहाँ हम अन्य जिव-जंतुओं को भी प्राकृतिक तौर पर जानवर मानते है वहीँ दूसरी तरफ कभी-कभी हम इन जानवरों को मानसिक,शारीरिक और भावनात्मक पहलुओं में नाप-तौल कर मानव से ज्यादा समझदार और वफादार मानते है | बड़ी ही विचित्र और शर्मोशार कर देने वाली मगर सो टका सर्वमान्य सच्चाई है यह | धार्मिक प्रवृति के परिपेक्ष में एक मजेदार बात जहन में किसी मधुर संगीत की तरह सुकून पैदा करती है कि हर एक आत्मा परमात्मा का अंश है | 


कहने का मतलब यह है कि हर आत्मा परमात्मा है | मगर यह यथार्थवादी विचार सिर्फ चंद शब्दों का लेखा-जोखा मात्र बनकर रह गया है | चूँकि मै लेखक होने के नाते एसा आलेख मात्र आपके दृष्टि-पटल पर उज्जवलित कर रहा हूँ वरना मै कोई “राजा हरिश्चंद की औलाद” नहीं जो सत्य पर सर्वस्व मानवजाति कुर्बान कर दूँ थोडा झूट तो मानव के खून में जन्म से ही अंगडाइयां लेना शुरू कर देता है मतलब आटे में नमक जितना ताकि सच का स्वाद बना रहे | एक अहम् बाद यह भी है की हम जानवरों को उनकी जीवनशैली,खान-पान,रहन-सहन,और प्रवृतियों के आधार और मापदंड से उनकी मनः स्थिति और वास्तविकता से भलीभांति रूबरू हो जाते है | 

human nature evolution or devolution

लेकिन,लेकिन मानव और मानवता के लिए सो बार तौबा-तौबा, एसा इसलिए की मानव बहरूपिया है और मानवता रूपों की रानी | एक कटु कहावत है कि “मुख में राम बगल में छुरी” बस यही पर आकर मानवता दम तौड़ देती है और मानव बेचारा सच्चाई का साथ छोड़ देता है | और जो मानव मति,मान और मजबूती से द्रड़ संकल्प के साथ विजय पथ पर बड़ता जाता है वह असली कुंदन कहलाता है | आज के मानव को तो मै परिभाषित नहीं कर सकता इसलिए आप अपने विवेक से तय करे कौन मानव है और कौन नहीं ?
                            Source- Rupali Kumaari

Related Articles- 

Human Nature: फर्श से अर्श तलक का फासला

human nature and philosophy
फर्श से अर्श तलक का ये विचित्र-सा फासला बार-बार अनवरत यह सोचने पर बेचैन करता है,कि मानवता की इस श्रृंखला को किन सर्वस्व अवधारणाओं से परिभाषित करूँ या चिन्हित करूँ | महज मुखोटों की तर्ज़ पर या फिर ह्रदय-स्थल की भावभंगिमाओं पर मानवता रूपी इश्वर की इस तिलिस्मी और बेहद पेचीदा कलाकृति का आंकलन या अवलोकन नहीं किया जा सकता | जहां तथाकथिक इश्वर को सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड ने अपना पालनहार माना है वहीँ इश्वर ने एहसासों और विश्वासों को आधारबिन्दु घोषित कर खुद के होने का प्रमाण अवतरित किया है | 

इतिहास के गर्भ को अगर हम याद करे तो मानव भी कभी जानवर था यह वर्तमान में स्वघोषित कटु सत्य नकारा नहीं जा सकता | और बड़ी दिलचस्प बात यह भी है की हमने यानि मानव ने प्रगति की मगर कैसी प्रगति ? यह प्रश्न अपने आप में एक पहेली है | एक तरफ जहाँ हम अन्य जिव-जंतुओं को भी प्राकृतिक तौर पर जानवर मानते है वहीँ दूसरी तरफ कभी-कभी हम इन जानवरों को मानसिक,शारीरिक और भावनात्मक पहलुओं में नाप-तौल कर मानव से ज्यादा समझदार और वफादार मानते है | बड़ी ही विचित्र और शर्मोशार कर देने वाली मगर सो टका सर्वमान्य सच्चाई है यह | धार्मिक प्रवृति के परिपेक्ष में एक मजेदार बात जहन में किसी मधुर संगीत की तरह सुकून पैदा करती है कि हर एक आत्मा परमात्मा का अंश है | 


कहने का मतलब यह है कि हर आत्मा परमात्मा है | मगर यह यथार्थवादी विचार सिर्फ चंद शब्दों का लेखा-जोखा मात्र बनकर रह गया है | चूँकि मै लेखक होने के नाते एसा आलेख मात्र आपके दृष्टि-पटल पर उज्जवलित कर रहा हूँ वरना मै कोई “राजा हरिश्चंद की औलाद” नहीं जो सत्य पर सर्वस्व मानवजाति कुर्बान कर दूँ थोडा झूट तो मानव के खून में जन्म से ही अंगडाइयां लेना शुरू कर देता है मतलब आटे में नमक जितना ताकि सच का स्वाद बना रहे | एक अहम् बाद यह भी है की हम जानवरों को उनकी जीवनशैली,खान-पान,रहन-सहन,और प्रवृतियों के आधार और मापदंड से उनकी मनः स्थिति और वास्तविकता से भलीभांति रूबरू हो जाते है | 

human nature evolution or devolution

लेकिन,लेकिन मानव और मानवता के लिए सो बार तौबा-तौबा, एसा इसलिए की मानव बहरूपिया है और मानवता रूपों की रानी | एक कटु कहावत है कि “मुख में राम बगल में छुरी” बस यही पर आकर मानवता दम तौड़ देती है और मानव बेचारा सच्चाई का साथ छोड़ देता है | और जो मानव मति,मान और मजबूती से द्रड़ संकल्प के साथ विजय पथ पर बड़ता जाता है वह असली कुंदन कहलाता है | आज के मानव को तो मै परिभाषित नहीं कर सकता इसलिए आप अपने विवेक से तय करे कौन मानव है और कौन नहीं ?
                            Source- Rupali Kumaari

Related Articles- 

Thursday 20 October 2016

Sweet memories of grandpa with online designer products


online products designer

I remember that in my childhood, my grandpa used to share knowledge about the way of making designs on apparel and temples to make it beautiful and colourful for looks. In ancient time people used two ways of designing on garments mainly known as hand painting and block printing. At that time, I was little shy with less reactive expression and had no any deep concern about the designs. But as moments passed that handy work of designs replaced by high-tech designer software and presently it became the booming scenario in an e-commerce industry in all aspects of designing and redesigning products and services to learn and earn creatively in a better way from designer products online trend. It’s worldwide articulated that selling and buying any product or service in this competitive business industry is quite very tough and challenging task like as to catch a firefly in the daytime for both sellers and buyers. But I remember the proverb “where there is a will there is a way” that fits perfectly for the trend of personalised products which has been hyped to quite an extent for designer products online


The growing demand of custom products has led to the emergence of rich internet Custom Design Tool Software to make it possible for buyers and sellers. Technologically-advanced online product design tools come up with a much richer set of endless features. Truly speaking, I am very glad to have such a creative platform for this generation and widely expansion of the customised products market has given much better promotion to the web based custom design tool software applications for designer products online. Nowadays there are some integrated and popular e-commerce platforms such as MagentaShopifyPrestashopZen CartX-Cart and many more where you can enjoy the high-tech journey of designing online products. Undoubtedly, such a rich internet applications have brought up a major revolution in the e-commerce software industry in a more advanced way for creative designers in the world. 

Tangibly, multitasking is the major advantage of using online products designer tool and quite user-friendly websites and software applications which accept all image formats including PSD,PNG,JPG,PDF,TIF,AI or any other format where you can feel freedom of options technically. People are doing this awesome creative art and craft at home and earning very handsome bucks with family and also having fun in their life with complete soul satisfaction. My grandpa is not any more with us but his knowledge and talks of that time about designing things now became the lucrative profession worldwide and I am the part of this industry enjoying thoroughly by designing products online and getting enough remuneration in this digital online generation.

Sweet memories of grandpa with online designer products


online products designer

I remember that in my childhood, my grandpa used to share knowledge about the way of making designs on apparel and temples to make it beautiful and colourful for looks. In ancient time people used two ways of designing on garments mainly known as hand painting and block printing. At that time, I was little shy with less reactive expression and had no any deep concern about the designs. But as moments passed that handy work of designs replaced by high-tech designer software and presently it became the booming scenario in an e-commerce industry in all aspects of designing and redesigning products and services to learn and earn creatively in a better way from designer products online trend. It’s worldwide articulated that selling and buying any product or service in this competitive business industry is quite very tough and challenging task like as to catch a firefly in the daytime for both sellers and buyers. But I remember the proverb “where there is a will there is a way” that fits perfectly for the trend of personalised products which has been hyped to quite an extent for designer products online


The growing demand of custom products has led to the emergence of rich internet Custom Design Tool Software to make it possible for buyers and sellers. Technologically-advanced online product design tools come up with a much richer set of endless features. Truly speaking, I am very glad to have such a creative platform for this generation and widely expansion of the customised products market has given much better promotion to the web based custom design tool software applications for designer products online. Nowadays there are some integrated and popular e-commerce platforms such as MagentaShopifyPrestashopZen CartX-Cart and many more where you can enjoy the high-tech journey of designing online products. Undoubtedly, such a rich internet applications have brought up a major revolution in the e-commerce software industry in a more advanced way for creative designers in the world. 

Tangibly, multitasking is the major advantage of using online products designer tool and quite user-friendly websites and software applications which accept all image formats including PSD,PNG,JPG,PDF,TIF,AI or any other format where you can feel freedom of options technically. People are doing this awesome creative art and craft at home and earning very handsome bucks with family and also having fun in their life with complete soul satisfaction. My grandpa is not any more with us but his knowledge and talks of that time about designing things now became the lucrative profession worldwide and I am the part of this industry enjoying thoroughly by designing products online and getting enough remuneration in this digital online generation.

Sweet memories of grandpa with online designer products


online products designer

I remember that in my childhood, my grandpa used to share knowledge about the way of making designs on apparel and temples to make it beautiful and colourful for looks. In ancient time people used two ways of designing on garments mainly known as hand painting and block printing. At that time, I was little shy with less reactive expression and had no any deep concern about the designs. But as moments passed that handy work of designs replaced by high-tech designer software and presently it became the booming scenario in an e-commerce industry in all aspects of designing and redesigning products and services to learn and earn creatively in a better way from designer products online trend. It’s worldwide articulated that selling and buying any product or service in this competitive business industry is quite very tough and challenging task like as to catch a firefly in the daytime for both sellers and buyers. But I remember the proverb “where there is a will there is a way” that fits perfectly for the trend of personalised products which has been hyped to quite an extent for designer products online


The growing demand of custom products has led to the emergence of rich internet Custom Design Tool Software to make it possible for buyers and sellers. Technologically-advanced online product design tools come up with a much richer set of endless features. Truly speaking, I am very glad to have such a creative platform for this generation and widely expansion of the customised products market has given much better promotion to the web based custom design tool software applications for designer products online. Nowadays there are some integrated and popular e-commerce platforms such as MagentaShopifyPrestashopZen CartX-Cart and many more where you can enjoy the high-tech journey of designing online products. Undoubtedly, such a rich internet applications have brought up a major revolution in the e-commerce software industry in a more advanced way for creative designers in the world. 

Tangibly, multitasking is the major advantage of using online products designer tool and quite user-friendly websites and software applications which accept all image formats including PSD,PNG,JPG,PDF,TIF,AI or any other format where you can feel freedom of options technically. People are doing this awesome creative art and craft at home and earning very handsome bucks with family and also having fun in their life with complete soul satisfaction. My grandpa is not any more with us but his knowledge and talks of that time about designing things now became the lucrative profession worldwide and I am the part of this industry enjoying thoroughly by designing products online and getting enough remuneration in this digital online generation.

Wednesday 19 October 2016

Karwachauth: चंदा मामा मेरे पतिदेव की उम्र बढ़ाना

karwachauth and moon 

करवाचौथ पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास भरने की एक अनुपम कड़ी है, करवाचौथ क्यों मनाया जाता है, इसके पीछे एक कथा प्रचलित है. जब निलगिरी पर्वत पर अर्जुन तप करने चले गए तब उनकी चिंता में द्रोपदी व्यथित होने लगी कि कहीं दुष्ट लोग उनका तप भंग न कर दे. जब श्री कृष्णा ने उनको करवा का व्रत और विधान समझाया. इस व्रत में करवा अर्थात कलश करवा माता का प्रतिक होता है. 
                              Video By SSR

ऐसा माना जाता है कि संध्या के समय सौभाग्यशाली महिलाएं विधि-विधान से करवा माता की पूजा करती है व् चंद्रोदय के समय चन्द्र को अर्ध्य देकर अपने पति के हाथों जल ग्रहण करती है, उनका करवाचौथ सौभाग्य व् आरोग्य रहता है. इस व्रत को करने से महिलाओं को मानसिक शांति और अपने पति से अपार प्रेम की अनुभूति होती है !

Karwachauth: चंदा मामा मेरे पतिदेव की उम्र बढ़ाना

karwachauth and moon 

करवाचौथ पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास भरने की एक अनुपम कड़ी है, करवाचौथ क्यों मनाया जाता है, इसके पीछे एक कथा प्रचलित है. जब निलगिरी पर्वत पर अर्जुन तप करने चले गए तब उनकी चिंता में द्रोपदी व्यथित होने लगी कि कहीं दुष्ट लोग उनका तप भंग न कर दे. जब श्री कृष्णा ने उनको करवा का व्रत और विधान समझाया. इस व्रत में करवा अर्थात कलश करवा माता का प्रतिक होता है. 
                              Video By SSR

ऐसा माना जाता है कि संध्या के समय सौभाग्यशाली महिलाएं विधि-विधान से करवा माता की पूजा करती है व् चंद्रोदय के समय चन्द्र को अर्ध्य देकर अपने पति के हाथों जल ग्रहण करती है, उनका करवाचौथ सौभाग्य व् आरोग्य रहता है. इस व्रत को करने से महिलाओं को मानसिक शांति और अपने पति से अपार प्रेम की अनुभूति होती है !

Karwachauth: चंदा मामा मेरे पतिदेव की उम्र बढ़ाना

karwachauth and moon 

करवाचौथ पति-पत्नी के रिश्तों में मिठास भरने की एक अनुपम कड़ी है, करवाचौथ क्यों मनाया जाता है, इसके पीछे एक कथा प्रचलित है. जब निलगिरी पर्वत पर अर्जुन तप करने चले गए तब उनकी चिंता में द्रोपदी व्यथित होने लगी कि कहीं दुष्ट लोग उनका तप भंग न कर दे. जब श्री कृष्णा ने उनको करवा का व्रत और विधान समझाया. इस व्रत में करवा अर्थात कलश करवा माता का प्रतिक होता है. 
                              Video By SSR

ऐसा माना जाता है कि संध्या के समय सौभाग्यशाली महिलाएं विधि-विधान से करवा माता की पूजा करती है व् चंद्रोदय के समय चन्द्र को अर्ध्य देकर अपने पति के हाथों जल ग्रहण करती है, उनका करवाचौथ सौभाग्य व् आरोग्य रहता है. इस व्रत को करने से महिलाओं को मानसिक शांति और अपने पति से अपार प्रेम की अनुभूति होती है !

Tuesday 18 October 2016

Bigg Boss Season 10: बिग बॉस की माँ की आँख-सलमान

Bigg boss season 10 by salman khan

कलर टेलीविज़न के बिग बास सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी है | हर बार की तरह हमारे अपने one and only सलमान खान इसको होस्ट कर रहे है. इस शो की तो टीआरपी लगातार गिरती जा रही है पर सल्लू भईया की पर एपिसोट कमाई में दिन पर दिन ईजाफा होता जा रहा है| इस बार बिग बास में टीआरपी बढ़ाने के लिए डबल तड़का लाए है इंडिया वाले v\s सेलीब्रिटी !

पहले न. पर इस बार बिग बास में जो मेहमान आए है वो स्वामी ओमजी (O.M.G.) तंत्र सम्राट जिनका दावा है की उनका जीवन ही जगत कल्याण के लिए हुआ है | वे मात्र 1 घंटा सोते है और उनको सब दिखता है | सलमान भाई का उनको लेकर कमेन्ट “जो सब को दिखता है वो स्वामी जी को नहीं दिखता और जो स्वामी जी को दिखता है वो किसी को नहीं दिखता है” |

दुसरे न. पर है सांवली सलौनी लोपामुद्रा राउत जो मिस इंडिया कंटेस्टेंट रही है जो एक सेलेब्रिटी है |
तीसरे न.पर जो गेस्ट है वो मनवीर गुजर्र है जो नॉएडा के रहने वाले है व् अपने गुजरीं अंदाज से बिगबास का एंटरटेनमेंट बनाए रखेगे बकोल उनके आदमी को हिसाब और पैशाब का मजबूत होना चाहिए उनका फंडा है “आये तो वेलकम जाए तो भीड़ कम“

Bigg boss season 10 contestants 2016 on colors tv channel
चोथे न.पर है नितिभा कोल जो कश्मीरी ब्यूटी है और दिल्ली में ही रहती है | वे मिस फेमिना इंडिया टोप फाईनालिस्ट भी रह चुकी है | साथ ही बिग बास ज्वाइन करने के 2 घंटे पहले तक वह गूगल की एम्प्लाय थी |

पांचवे न.पर रोहन मेहरा एक क्यूट और हेंडसम लवर बाय है जिन्होंने कई लडकियो की रातो की नीद छीनी है|

                       Video Source- vj pawan singh
छठे न.पर रोडीज की दबंग v.j व एक्टर गुरबानी जज है जिनके दोस्तों ने उन्हें इस तरह बिग बास के लिए गाइड किया है. “If you are hungry then eat your hand” इनके साथ ही हमारी मस्तानी दीपिका भी कुछ समय बिग बास के होम में बिताकर अपनी इंटरनेशनल स्टार की छवि गढ़कर आई है |

सातवे न.पर लोकेश कुमारी ( लवी ) गाजे- बाजे के साथ आई जो प्रियंका चोपड़ा की तरह बनना चाहती है, जो कहती है पंगा लोगे तो उड़ा दूंगी | इनके दोस्तों का कहना है . ये “छोटा पैकेट बड़ा धमाका है “ये दिल्ली की कम उतरप्रदेश की ज्यादा लगती है |

आठवे न.पर है “ये रिश्ता क्या कहलाता है “के नैतिक उर्फ़ करन मेहरा
नवे न.पर है क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा (गुडगाव) जिन्होंने आते ही अपनी सासू माँ को हिंदी फिल्मो की वैम्प घोषित कर दिया है |


दसवें खिलाडी है जयपुर के मनोज उर्फ़ मन्नू, जो अपने को जयपुर के हीरो-हीरालाल समझते है.|
ग्यारह न. पर T.V.सेलीब्रिटी उतरन के गोरव चोपड़ा है जो नागिन मोनी राय के कथित बायफ्रेंड भी रह चुके है.
बारहवें न.पर दो बच्चो की माँ व एयर होस्टेज प्रियंका जग्गा |
तेरहवें न.पर है बालीवुड से ठुकराए हुए विलेन राहुल देव | जो इस शो में गरम मसाले का कम करेगे !

चोदहवे व पन्द्रहवे न.पर भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार बंगालन बाला अन्तरा बिस्वास व इंडिया वालो की तरफ से बंगाल में I.A.S तैयार करने वाले बिहारी बाबू नविन प्रकाश है अब देखिये इस बार इन प्रतिभगियो में कौन कितना जोर लगाता है और बिग बॉस के माहोल को गर्माता है |

Related Articles- 

Free Traffic & Website Promotion
100% Free Traffic
List an Unlimited number of Sites
5 Referral Levels
Earn 50 visitors for each direct Referral
Earn 20% of your downlines credits
Win tons of extra advertising
ABSOLUTELY 100% FREE

Bigg Boss Season 10: बिग बॉस की माँ की आँख-सलमान

Bigg boss season 10 by salman khan

कलर टेलीविज़न के बिग बास सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी है | हर बार की तरह हमारे अपने one and only सलमान खान इसको होस्ट कर रहे है. इस शो की तो टीआरपी लगातार गिरती जा रही है पर सल्लू भईया की पर एपिसोट कमाई में दिन पर दिन ईजाफा होता जा रहा है| इस बार बिग बास में टीआरपी बढ़ाने के लिए डबल तड़का लाए है इंडिया वाले v\s सेलीब्रिटी !

पहले न. पर इस बार बिग बास में जो मेहमान आए है वो स्वामी ओमजी (O.M.G.) तंत्र सम्राट जिनका दावा है की उनका जीवन ही जगत कल्याण के लिए हुआ है | वे मात्र 1 घंटा सोते है और उनको सब दिखता है | सलमान भाई का उनको लेकर कमेन्ट “जो सब को दिखता है वो स्वामी जी को नहीं दिखता और जो स्वामी जी को दिखता है वो किसी को नहीं दिखता है” |

दुसरे न. पर है सांवली सलौनी लोपामुद्रा राउत जो मिस इंडिया कंटेस्टेंट रही है जो एक सेलेब्रिटी है |
तीसरे न.पर जो गेस्ट है वो मनवीर गुजर्र है जो नॉएडा के रहने वाले है व् अपने गुजरीं अंदाज से बिगबास का एंटरटेनमेंट बनाए रखेगे बकोल उनके आदमी को हिसाब और पैशाब का मजबूत होना चाहिए उनका फंडा है “आये तो वेलकम जाए तो भीड़ कम“

Bigg boss season 10 contestants 2016 on colors tv channel
चोथे न.पर है नितिभा कोल जो कश्मीरी ब्यूटी है और दिल्ली में ही रहती है | वे मिस फेमिना इंडिया टोप फाईनालिस्ट भी रह चुकी है | साथ ही बिग बास ज्वाइन करने के 2 घंटे पहले तक वह गूगल की एम्प्लाय थी |

पांचवे न.पर रोहन मेहरा एक क्यूट और हेंडसम लवर बाय है जिन्होंने कई लडकियो की रातो की नीद छीनी है|

                       Video Source- vj pawan singh
छठे न.पर रोडीज की दबंग v.j व एक्टर गुरबानी जज है जिनके दोस्तों ने उन्हें इस तरह बिग बास के लिए गाइड किया है. “If you are hungry then eat your hand” इनके साथ ही हमारी मस्तानी दीपिका भी कुछ समय बिग बास के होम में बिताकर अपनी इंटरनेशनल स्टार की छवि गढ़कर आई है |

सातवे न.पर लोकेश कुमारी ( लवी ) गाजे- बाजे के साथ आई जो प्रियंका चोपड़ा की तरह बनना चाहती है, जो कहती है पंगा लोगे तो उड़ा दूंगी | इनके दोस्तों का कहना है . ये “छोटा पैकेट बड़ा धमाका है “ये दिल्ली की कम उतरप्रदेश की ज्यादा लगती है |

आठवे न.पर है “ये रिश्ता क्या कहलाता है “के नैतिक उर्फ़ करन मेहरा
नवे न.पर है क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा (गुडगाव) जिन्होंने आते ही अपनी सासू माँ को हिंदी फिल्मो की वैम्प घोषित कर दिया है |


दसवें खिलाडी है जयपुर के मनोज उर्फ़ मन्नू, जो अपने को जयपुर के हीरो-हीरालाल समझते है.|
ग्यारह न. पर T.V.सेलीब्रिटी उतरन के गोरव चोपड़ा है जो नागिन मोनी राय के कथित बायफ्रेंड भी रह चुके है.
बारहवें न.पर दो बच्चो की माँ व एयर होस्टेज प्रियंका जग्गा |
तेरहवें न.पर है बालीवुड से ठुकराए हुए विलेन राहुल देव | जो इस शो में गरम मसाले का कम करेगे !

चोदहवे व पन्द्रहवे न.पर भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार बंगालन बाला अन्तरा बिस्वास व इंडिया वालो की तरफ से बंगाल में I.A.S तैयार करने वाले बिहारी बाबू नविन प्रकाश है अब देखिये इस बार इन प्रतिभगियो में कौन कितना जोर लगाता है और बिग बॉस के माहोल को गर्माता है |

Related Articles- 

Free Traffic & Website Promotion
100% Free Traffic
List an Unlimited number of Sites
5 Referral Levels
Earn 50 visitors for each direct Referral
Earn 20% of your downlines credits
Win tons of extra advertising
ABSOLUTELY 100% FREE

Bigg Boss Season 10: बिग बॉस की माँ की आँख-सलमान

Bigg boss season 10 by salman khan

कलर टेलीविज़न के बिग बास सीजन 10 की शुरुआत हो चुकी है | हर बार की तरह हमारे अपने one and only सलमान खान इसको होस्ट कर रहे है. इस शो की तो टीआरपी लगातार गिरती जा रही है पर सल्लू भईया की पर एपिसोट कमाई में दिन पर दिन ईजाफा होता जा रहा है| इस बार बिग बास में टीआरपी बढ़ाने के लिए डबल तड़का लाए है इंडिया वाले v\s सेलीब्रिटी !

पहले न. पर इस बार बिग बास में जो मेहमान आए है वो स्वामी ओमजी (O.M.G.) तंत्र सम्राट जिनका दावा है की उनका जीवन ही जगत कल्याण के लिए हुआ है | वे मात्र 1 घंटा सोते है और उनको सब दिखता है | सलमान भाई का उनको लेकर कमेन्ट “जो सब को दिखता है वो स्वामी जी को नहीं दिखता और जो स्वामी जी को दिखता है वो किसी को नहीं दिखता है” |

दुसरे न. पर है सांवली सलौनी लोपामुद्रा राउत जो मिस इंडिया कंटेस्टेंट रही है जो एक सेलेब्रिटी है |
तीसरे न.पर जो गेस्ट है वो मनवीर गुजर्र है जो नॉएडा के रहने वाले है व् अपने गुजरीं अंदाज से बिगबास का एंटरटेनमेंट बनाए रखेगे बकोल उनके आदमी को हिसाब और पैशाब का मजबूत होना चाहिए उनका फंडा है “आये तो वेलकम जाए तो भीड़ कम“

Bigg boss season 10 contestants 2016 on colors tv channel
चोथे न.पर है नितिभा कोल जो कश्मीरी ब्यूटी है और दिल्ली में ही रहती है | वे मिस फेमिना इंडिया टोप फाईनालिस्ट भी रह चुकी है | साथ ही बिग बास ज्वाइन करने के 2 घंटे पहले तक वह गूगल की एम्प्लाय थी |

पांचवे न.पर रोहन मेहरा एक क्यूट और हेंडसम लवर बाय है जिन्होंने कई लडकियो की रातो की नीद छीनी है|

                       Video Source- vj pawan singh
छठे न.पर रोडीज की दबंग v.j व एक्टर गुरबानी जज है जिनके दोस्तों ने उन्हें इस तरह बिग बास के लिए गाइड किया है. “If you are hungry then eat your hand” इनके साथ ही हमारी मस्तानी दीपिका भी कुछ समय बिग बास के होम में बिताकर अपनी इंटरनेशनल स्टार की छवि गढ़कर आई है |

सातवे न.पर लोकेश कुमारी ( लवी ) गाजे- बाजे के साथ आई जो प्रियंका चोपड़ा की तरह बनना चाहती है, जो कहती है पंगा लोगे तो उड़ा दूंगी | इनके दोस्तों का कहना है . ये “छोटा पैकेट बड़ा धमाका है “ये दिल्ली की कम उतरप्रदेश की ज्यादा लगती है |

आठवे न.पर है “ये रिश्ता क्या कहलाता है “के नैतिक उर्फ़ करन मेहरा
नवे न.पर है क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा (गुडगाव) जिन्होंने आते ही अपनी सासू माँ को हिंदी फिल्मो की वैम्प घोषित कर दिया है |


दसवें खिलाडी है जयपुर के मनोज उर्फ़ मन्नू, जो अपने को जयपुर के हीरो-हीरालाल समझते है.|
ग्यारह न. पर T.V.सेलीब्रिटी उतरन के गोरव चोपड़ा है जो नागिन मोनी राय के कथित बायफ्रेंड भी रह चुके है.
बारहवें न.पर दो बच्चो की माँ व एयर होस्टेज प्रियंका जग्गा |
तेरहवें न.पर है बालीवुड से ठुकराए हुए विलेन राहुल देव | जो इस शो में गरम मसाले का कम करेगे !

चोदहवे व पन्द्रहवे न.पर भोजपुरी फिल्मो की सुपर स्टार बंगालन बाला अन्तरा बिस्वास व इंडिया वालो की तरफ से बंगाल में I.A.S तैयार करने वाले बिहारी बाबू नविन प्रकाश है अब देखिये इस बार इन प्रतिभगियो में कौन कितना जोर लगाता है और बिग बॉस के माहोल को गर्माता है |

Related Articles- 

Free Traffic & Website Promotion
100% Free Traffic
List an Unlimited number of Sites
5 Referral Levels
Earn 50 visitors for each direct Referral
Earn 20% of your downlines credits
Win tons of extra advertising
ABSOLUTELY 100% FREE

loading...