Thursday 24 May 2018

Shocking: AB De Villiers Retires From International Cricket


New Delhi, 24 May 2018: AB de Villiers Retirement, South African cricketer de Villiers announced his retirement from international cricket format. He tweets a video posted on twitter captioning “I have made a big decision today”. Now, this video of de Villiers is trending on Google broadly and more than 147,000 views got on this tweet. Let’s remind you the achievements and awards he got throughout his cricket career.

He had made his Test debut way back in the year of 2004. AB de Villiers definitely belonged to a generation before the quartet of batting greats named above. His brilliance with the bat in almost all forms of cricket makes him an outstanding player who transcends generations undoubtedly.


AB de Villiers played his heart out for his group, however, simply like a few other South African stalwarts, his greatest disillusionment is not have won a noteworthy ICC trophy with the Proteas. 

AB de Villiers, who was known for assaulting style of batting, for the most part in the shorter organizations, was a similarly noteworthy Test cricketer, completing his profession with a normal more than 50. His commitments throughout the years helped South Africa to end up and remain the best Test playing country for the vast majority of his universal vocation.

Wednesday 16 May 2018

Bohemian Rhapsody Official Trailer, Watch Out Now



BOHEMIAN RHAPSODY official trailer has been released, the biopic of Queen Artist Freddie Mercury featuring Rami Malek. The stone legend is, at last, getting his own particular motion picture as Bohemian Rhapsody. 20th Century Fox production, ‘Bohemian Rhapsody’ stars Rami Malek as Freddie Mercury.

The movie is directed by Bryan Singer and Dexter Fletcher, the film is coming out soon. The official outline peruses: “BOHEMIAN RHAPSODY is a foot-stepping festivity of Queen, their music, and their unprecedented lead artist Freddie Mercury, who challenged generalizations and smashed tradition to wind up a standout amongst the most cherished performers on the planet.


“The film follows the transient ascent of the band through their notable melodies and progressive sound, their close implosion as Mercury’s way of life spirals crazy, and their triumphant gathering on the eve of Live Aid, where Mercury, confronting a dangerous disease, drives the band in one of the best exhibitions in the historical backdrop of shake music.

Watch BOHEMIAN RHAPSODY Trailer

Thursday 26 April 2018

OMG: Cara Delevingne’s Sexist Jimmy Choo Ad !

 


New York: Luxury shoe brand Jimmy Choo Ad goes viral for the out of box reason. It is facing a backlash over its commercial starring Cara Delevingne, which critics call “sexist” and “tone deaf.” Let me tell you that Cara is an English Fashion Model and acted this advertisement for Jimmy Shoes Brand.

It is just Jimmy Choo Ad to show shining shoes in which Cara cat walks through the way to eat a roll in market. Men catcall and shout out “nice shoes, lady” while she walks down a New York City street in the “Shimmer in the Dark” spot. This ad was first released in November 2017, but it went viral this week.

People on Twitter reacted it as a “regressive” message. Check out the Jimmy Choo Ad here: One twitter user suggested it was “not the best moment to run an ad about how cool and sexy catcalling it is.” It is a reference to sexual misconduct scandals that have engulfed multiple high-profile men in recent weeks

Thursday 19 April 2018

Deadpool 2: The Fantastic Final Trailer !



The makers of Deadpool 2 have released the Final Trailer of the film. Let me tell that the Ryan Reynolds’s Deadpool is just making a “super duper group” in this final trailer.” This footage was released on Thursday morning.

It sees the Merc with a Mouth coming together with Zazie Beetz’s Domino and T.J. Miller’s Weasel just to defeat the powerful Cable, played by Josh Brolin.It is very interesting about Deadpool that it does not miss the chance to have fun at Brolin’s wretched two fold obligation this midyear in both movie “Deadpool 2” and “Avengers.

”Why Cable calls Deadpool “a comedian spruced up as a sex toy. And then he reacts, “So dull are you certain you’re not from the DC universe?”

Watch Movie Trailer Here...

Wednesday 18 April 2018

Why Eyes Automatically Close While Kissing, Watch Video


Kissing is the primary function of every species to express deep affection and love. On this Earth, every animal do have practice some kind of kissing or the other. Some animals try to rub their nose against each other to feel good. On the other hand, Humans tend to kiss with closed eyes to show their love for one another. But do you know why people close their eyes while kissing?

Since very ancient, the human do practice of kiss to show love and affection worldwide. Everyone do it as a sign of love as it is accepted naturally across the globe. Closing eyes while kiss has a amazing mystery.

Reason why eyes automatically close while kissing

You can say it in a very simple manner. It is hundred percent true because kiss puts us on another level of deep feelings. If we were to keep our eyes open, we would be getting a tactile and visual sensation at the same time.

Click Here To Watch Video ....

Hot Girls Bathing Sexy Video !
Desi Call Girls Hot Images !
Latest Mia Khalifa Petrion !
Garam Masala Video Of Nude Girls !
Find Dream Wet Pussy Girl !
Do You Wanna Foreplay Tonight !
Tips To Improve Sex Power !

Wednesday 11 April 2018

सेक्स एडिक्शन क्या है और इस से कैसे बचें?

 
जब किसी इंसान की कामुक इच्‍छाएं उसके नियंत्रण से बाहर चली जाएं और वह चाहकर भी अपनी इच्‍छाओं को छुपा ना पाए, तो वह सेक्स एडिक्ट कहलाता है. हालांकि सेक्स एडिक्ट व्यक्ति को शारीरिक तौर पर कोई खास खतरा नहीं होता लेकिन जो व्‍यक्‍ति सेक्‍स एडिक्‍ट होता है वह मानसिक रूप से कई समस्‍याओं से घिरा रहता है. सेक्स की लत का शिकार व्यक्ति अपने किसी भी काम पर दिमाग़ केन्द्रित नहीं कर पाता. वह चाहकर भी अपना ध्यान सेक्स और उससे जुड़ी बातों से हटा नहीं पाता. लेकिन इस समस्या से बचा जा सकता है.
 
 कौन होता है सेक्स एडिक्ट? 
 
विशेषज्ञों के अनुसार सेक्स एडिक्ट वो व्यक्ति होता है, जो अपने सेक्सुअल व्यावहार को काबू नहीं कर पाता हो. फिर चाहे वह लोगों के बीच में ही क्यों ना हो. इस के लक्षणों में नियमित मास्टरबेशन से भी संतुष्टि न मिलना, सिर्फ पॉर्न सामिग्री देखना व पढ़ना, कई बार सेक्स करने के बाद भी तृप्ति न होना तथा महिलाओं को लगातार घूरना आदि शामिल होते हैं. 
 
सेक्स एडिक्शन में क्या आता? 
 
ज़रूरी नहीं कि आपको सेक्स की इच्छा हो तो आप सेक्स एडिक्ट ही कहलाएं. कुछ आदतें सेक्स एडिक्शन की श्रेणी में नहीं आती हैं, जैसे नियमित रूप से मास्टरबेशन करना, कामकाज के बीच में कभी-कभार पॉर्न विडियो देखना, स्टोरी (पॉर्न नहीं) पढ़ते वक्त उसमें मौजूद अश्लील प्रदर्शन वाला फोटो देखना, पार्टनर के साथ दिन में दो बार तक सेक्स करना, भड़काऊ कपड़े पहने महिला को देखना आदि. 
 
सेक्स एडिक्‍शन के कारण
 
 विशेषज्ञों के अनुसार सेक्‍स की लत के शिकार व्‍यक्‍ति को अक्सर अपनी इस आदत के बारे में मालूम होता है. लेकिन सेक्‍स एडिक्‍ट एक जेनेटिक फैक्‍टर भी हो सकता है या कई बार व्यक्ति को माहौल ऐसा मिलता है कि वह सेक्‍स एडिक्ट बन जाता है. मुख्य रूप से सेक्स एडिक्शन के पीछे आनुवंशिक वजहें, सामाजिक वजहें, व्यावहारिक वजहें, स्ट्रेस व माहौल आदि मुख्य कारण होते हैं. 
 
डॉक्टर के पास जाएं 
 
सेक्स अडिक्शन के शिकार लोगों को तत्काल रूप से साइकॉलजिस्ट या साइकायट्रिस्ट के पास जाना चाहिए. साइकॉलजिस्ट काउंसिलिंग और बिहेवियर मॉडिफिकेशन के आधार पर सेक्‍स एडिक्‍शन का इलाज करते हैं और रोगी के विचारों में बदलाव लाने की कोशिश करते हैं. साइकायट्रिस्ट दवाओं के माध्यम से भी इलाज करता है. यदि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है और उसे ओसीडी और सिजोफ्रेनिया जैसी बीमारियां हैं तो उसका सायकायट्रिस्ट दवा देकर इलाज किया जाता है.

Monday 9 April 2018

Mercury Official Trailer, Watch Thriller Man Prabhu Deva

Mumbai: Mercury Official Trailer has been released now. The filmmaker Karthik Subbaraj has come under a lot of pressure from the film industry. Why he is in so much stressed this movie just because to take decision to release his upcoming silent film Mercury on April 13 as he announced earlier. The movie trailer says a lot about the making and efforts of actors. Just have a look….



This has allegedly earned him a ton of feedback from the producers, who have withheld the arrivals of their up and coming movies in help of the continuous strike in Kollywood. Communicating his solidarity with the strike supported by the Tamil Film Producers’ Council (TFPC), he said he was putting off the arrival of Mercury Official Trailer.

 Click Here To Watch Mercurt Official Trailer- 

“With most extreme regard to the challenges and band, we are putting off the trailer arrival of Mercury that should happen today. Notwithstanding, this is being a quiet film having a colossal discharge internationally on April 13.

Furthermore, silver screen being bread winning calling for several our colleagues who has put in their sweat and blood into this film.

Monday 15 January 2018

अंगूरी भाभी उर्फ़ शिल्पा शिंदे ने मारी बाजी, जीता बिग बॉस सीजन 11


मुंबई। बिग बाॅस सीजन 11 को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। जो लोग भाभी जी के फैन हैं वे दिल थामकर बैठ जाऐं। उनकी धड़कनें कुछ बढ़ने वाली हैं। जी हांए लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बाॅस की सीजन 11 में शिल्पा शिंदे ने बाजी मार ली हैं उन्हें इस सीजन का बिग बॉस वीनर घोशित किया गया है। गौरतलब है कि बिग बाॅस काफी पुराना रियलिटी शो है। इसे अब तक कई बाॅलीवुड स्टार्स होस्ट कर चुके हैं। जिनमें अरशद वारसीए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टीए महानायक अमिताभ बच्चन संजय दत्त फराह खान और सलमान खान जैसे सुपर स्टार्स के नाम शामिल हैं। 


कई लोग ऐसे हैं जो कि बिग बाॅस में आने के बाद सेलिब्रिटि बन गए हैं। बिग बाॅस में कंटेस्टेंट बनकर और बिग बाॅस के घर में एंट्री मिलने के साथ कुछ लोगों का नाम बना और उनकी पहचान बन गई तो कुछ लोगों को इस शो से कोई खास फर्क नहीं पड़ा। जब पूर्व बिग बॉस वीनर के बारे में जानकारी जुटाई गई तो कुछ इस तरह की बातें सामने आईं। शिल्पा शिंदे बिग बाॅस सीजन 11 में शिल्पा शिंदे की जीत हुई है। शिल्पा शिंदे को मुकाबला जीतने पर विनर के तौर पर 44 लाख रूपए की राशि कैश दी गई। शो के फिनाले तक पहुंचने के दौरान शिल्पा शिंदे का कड़ा सामना हिना खान के साथ हुआ था। इस शो के सीजन 11 में विकास गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।

Sunday 14 January 2018

मकर संक्रांति पर्व, सूर्य बदल देगा अपनी दिशा


औरंगाबाद। हिंदू धर्म के पंचांग को विज्ञान सम्मत और वातावरण से जुड़ाव रखने वाला कहा गया है। इस पंचांग के अनुसार जो व्रत, त्यौहार और पर्व दर्शाए या मनाए जाते हैं उनका पर्यावरण,प्रकृति और मानव से संबंध होता है। ऐसा ही एक पर्व है मकर संक्रांति, जो कि सूर्य के स्थति परिवर्तन और मौसम में शीत ऋतु के प्रभाव को लेकर मनाया जाता है। यूं तो यह पर्व तब मनाया जाता है जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है। मगर मौजूदा समय में मकर संक्रांति के पर्व को अंग्रेजी कैलेंडर की दिनांक के अनुसार मनाने का चलन हो गया है हालांकि, तारीख के अनुसार भी मकर संक्रांति उसी दिन मनाई जाती है जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है। मकर संक्रांति से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाता है। 

जिसे बेहद शुभ माना जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रांति के पर्व को मनाने और पतंगबाजी करने के कारण कुछ लोग इस पर्व को 14 जनवरी को आयोजित किया जाना मान लेते हैं और आसमान में पतंगबाजी कर व तिल – गुड़ के लड्डू खाकर पर्व मनाते हैं. मगर ज्योतिषीय मान्यता है कि, जिस तिथि के अवसर पर सूर्योदय होता है पूरे दिन वही तिथि होती है भले ही सूर्योदय के आधे घंटे बाद भी तिथि बदल जाए मगर तिथि वही मानी जाती है जिसमें सूर्योदय होता है। दूसरी ओर ज्योतिषीय मान्यता है कि मकर संक्रांति के 15 घटी पहले के समय और बाद के समय को शुभ माना जाता है। यह पुण्यकाल होता है। ऐसे में लोग इस अवधि में स्नान, दान आदि करते हैं। 

इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति के समय में सूर्योदय होगा ऐसे में मकरसंक्रांति का समय 15 जनवरी माना जा रहा है लेकिन पुण्यकाल के चलते और अन्य मान्यताओं के चलते कुछ लोग मकर संक्रांति 14 जनवरी को भी मनाऐंगे। स्थान – स्थान के समय में आंशिक परिवर्तन होने के कारण कुछ पंचांग में 14 जनवरी को मकर संक्रांति की तिथि वर्णित है। मकर संक्रांति के पर्व पर मिट्टी के पात्र में चांवल की खिचड़ी, कुछ कच्चा खाद्यान्न, गाजर के कुछ टुकड़े, तिल – गुड़ से बने व्यंजन रखकर उनका दान करना पुण्यफलदायी माना जाता है। 

मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने और सूर्य को अर्ध्य देने से पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन लोग नदियों, तीर्थों और पवित्र जलस्त्रोतों के समीप बने घाटों पर स्नान कर सूर्य को अर्ध्य प्रदान करते हैं और दान कर पुण्य कमाते हैं। गौरतलब है कि मकर संक्रांति के ही करीब पंजाबी समुदाय लोहड़ी पर्व मनाता है। असम में माघ बिहु मनाया जाता है। तो दूसरी ओर तमिलन में इस मौके पर पोंगल की खुशियां मनाई जाती हैं। ये पर्व नई फसल आने और समृद्धि व प्रसन्नता के साथ सभी के साथ जीवन जीने का प्रतीक हैं। मकर संक्रांति के बाद पौष अमावस्या के बाद माघ मास की शुरूआत होती है। यह बेहद पवित्र मास है। इस मास में साधु – संत और अन्य लोग स्नान, ध्यान व पूजन कर पुण्यलाभ प्राप्त करते हैं।
loading...