Tuesday 16 May 2017

Mango Jatra Indore : लोगों ने चखा देवगढ़ और रत्नागिरी के प्रसिद्द हापुस का स्वाद


Indore : दोस्तों,यूँ तो ऋतुओं के अनुसार कई प्रकार के मेले लगते है,मगर मेंगो जत्रा एक ऐसा मेला है जहां रसीले आमो का लुफ्त उठाया जाता है. इस गर्मी के मौसम में राहत देने वाला यह रसीले आमों का मेला हर वर्ष इंदौर में गाँधी हॉल, M.G. रोड़ पर लगाया जाता है.

इस मेले में हापूस आम का स्वाद लेने, बड़ी संख्या में, अपने परिवार के साथ शहर के नागरिक पहुँचते है.इंदौर के लोग खाने-पिने के बड़े शौक़ीन माने जाते है.यहाँ बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी स्वतः ही इस मेले की और खींचे चले आते है और रसीले आमों को बड़े चाव से खाते है.

देवगड़ और रत्नागिरी के प्रसिद्द हापूस- 

सबसे ख़ास बात यह कि यह आम देवगड़ और रत्नागिरी के प्रसिद्द हापूस आम है जिनको देशभर में पसंद किया जाता है. इस मेले में जनता के लिए एक विशेष व्यवस्था यह भी है कि आप इन आमों को खरीदने से पहले मात्र 30 रुपये प्रति प्लेट लेकर टेस्ट भी कर सकते है. मेंगो जात्रा अपने आप में बहुत ही मनभावन है,यहाँ किस भी प्रकार की कोई एंट्री फीस नहीं है.

आयोजक मराठी सोशल ग्रुप-  

मराठी सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित किया जाता है.आप इस मेले में आम से बनी हुई अन्य वस्तुएं भी वाजिब दाम पर खरीद सकते है. यह मेला कहने को तो मेंगो जत्रा है, मगर इस मेले में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए मनोरंजन की व्यवस्था होती है,जैसे बच्चो की चक्री,बन्दुक से बलून फोड़ना,घुड़सवारी आदि.

सुरक्षा व्यवस्था- 

मेंगो जत्रा में प्रशासन की तरफ से पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध होती है,ताकि हर प्रकार से जनता को सुरक्षित रखा जा सके.अगर आप अभी तक इस मेले में नहीं गए तो एक बार जरुर जाएँ और देवगड़ और रत्नागिरी के हापूस आमों का आनंद उठाएं.

Watch Video... 



सम्बंधित लेख... 


Wednesday 3 May 2017

Baby Says I Love You : क्या आपने देखा है ऐसा अद्भुत बेबी ?


क्या आपने कभी किसी मासूम बेबी को आई लव यू-आई लव यू कहते सुना है, नहीं ना, तो चलिए हम आपको बताते है यह शानदार और दिल को छू लेने वाला विडियो. यह विडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

आश्चर्य की बात तो यह है की यह नन्हा-सा,प्यारा-सा बेबी उसकी माँ को फॉलो करते हुए कितने प्यार से आई लव यू बोल रहा है.

कहते है कि प्रथम पाठशाला अपना घर ही होती है,यह कहावत बिलकुल सत्य है. इतनी कम उम्र में इस बेबी को कितनी समझ है कि वह अपनी माँ को कितनी सादगी से फॉलो कर रहा है.

एक और ख़ास बात यह कि यह वास्तव में किसी चमत्कार से कम नहीं है, जो इतनी कम उम्र में इन शब्दों को बोल रहा है.आप भी देखिये इस शानदार और दिलचस्प विडियो को और अच्छा लगे तो शेयर करना न भूले !  

Watch Awesome Video...


Sunday 23 April 2017

Little Girl ने दिया कश्मीरी पत्थरबाजों को मुहतोड़ जवाब, देखिए Video

Patriotic Poetry on crpf jawan

आपको कश्मीर का वह वीडियो तो याद ही होगा जिसमे कुछ कश्मीरी युवक CRPF के एक जवान के साथ बदसलूकी करता है, लेकिन जवान बिना किसी रिएक्शन के चलता रहता है. वीडियो में कश्मीरी युवक जवान को लात मारते नजर आ रहे है, लेकिन हाथ में बन्दुक होने के बाद भी जवान कुछ नहीं करता.

इस वीडियो को लेकर देश के लोग आक्रोशित हो उठे थे. लोगों का खून खोल उठा था. सभी उन कश्मीरी युवक को सबक सीखने की बातें कर रहे है. लोग सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है. इसी बीच सोशल मीडिया इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

यह वीडियो एक स्कूल का है, जिसमे एक छोटी बच्ची कश्मीर के हालातों को लेकर कविता सुना रही है. हालाँकि यह वीडियो कब का है और कहाँ का है यह तो हमें नहीं पता, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.


वैसे बच्चीं की बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो काफी पुराना है. यह वीडियो बुरहान वानी की मौत के बाद का है, लेकिन पिछले दिनों कश्मीरी युवक द्वारा CRPF के जवान के साथ बदसलूकी के बाद एक बार फिर से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Watch This Patriotic Poem...


शवयात्रा' ने रोक दिया है 'शिवयात्रा' को घाटी में,
नागफनी के पेड़ उगे हैं केसर की परिपाटी में,
आतंकवाद का धर्म नही ये चिल्लाते जो घूम रहे,
उनके साथी कश्मीर में आतंकी को चूम रहे,
नीलगगन फट सकता था उनके जेहादी नारों से,
और जनाजा ऐंठ रहा था लोगो के अंबारों से,
जो भारत में विस्फोटों का मर्म जान न पाएंगे,
वो लोग कभी आतंकवाद का धर्म जान न पाएंगे,
आँख खोल इनके जेहादी मंसूबो को पहचानो,
बुरहानी के पीछे लाखों याकूबों को पहचानो,
अपने घर पे राष्ट्रभक्ति का टूटा दर्पण रखते हैं ,
ये दुष्ट हिंदुस्तानी तन में पाकिस्तानी मन रखते है,
ऐसे भारत के मानचित्र का सिर खंडित हो जायेगा
इक दिन पूरा भारत कश्मीरी पंडित हो जायेगा
मातृभूमि की रक्षा में मस्तक पर तिलक लगाने दो
सेना संग सारे बजरंगी काश्मीर में जाने दो
चाँद सितारा टाँगे तब हर एक किला ढह जायेगा
पाकिस्तान बनाने का सपना ,सपना रह जायेगा
ले लेंगे सारा हिसाब सेना पर फेकें पत्थर का,
घाटी से दाग मिटा देंगे हम धारा तीन सौ सत्तर का
तब हथगोले वाला बागी बमभोले को पूजेगा,
काश्मीर की गलियो बस हर हर बम बम गूजेंगा,
नयन तीसरा खोल के जब कैलाश का राजा निकलेगा

Tuesday 18 April 2017

Actor Ajaz Khan: मोदी और योगी अगर माई के लाल हो,मर्द हो,तो फिर हार्ले डेविडसन को बंद करें

Ajaz khan

अपने विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले टीवी अभिनेता एजाज खान एक बार फिर विवादों में है. और इस बार वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपने लाइव मेसेज से विवादों में है.

दरअसल हाल ही में एजाज खान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमे उन्होंने गौ रक्षक , PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ को सीधे सीधे चेलेंज करते हुए उन्हें बेल्ट कम्पनी हार्ले डेविडसन को बंद करने की बात कही है.

एजाज ने PM मोदी और योगी आदित्यनाथ को निशाना बनाते हुए कहा कि अगर आप मर्द के बच्चे हो, माई के लाल हो तो इस बेल्ट कम्पनी को बंद करवाओ जो गाय के चमड़े से बने सामान बेच रहे है. मेने कल ही एक बेल्ट एयरपोर्ट के पास से ख़रीदा है.

जिसकी कीमत 8 हजार रूपए है. ये कम्पनी हार्ले डेविडसन गाय के चमड़े से बने सामान बेच रहे है. पहले उसे बंद करवाए, गरीब लोगो पर अत्याचार करना बंद करे.
उन्हें मरना बंद करे. आपको बता दे कि एजाज अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते है. इससे पहले वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के भांजे की शादी में शरीक हुए तो और वहां भी विवादित गाना गाया था.

Watch This Video...



Monday 13 March 2017

Tips To Remove Holi Colors: अब बिंदास खेलो होली

चुनाव का खुमार अब उतर चूका है और देश पर अब होली का रंग चढ़ने वाला है. होली देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, ऐसे में पूरा देश होली खेलने की तैयारी कर रहा है.
होली खेलना में मजा भी बहुत आता है, लेकिन यह सब मजा उस समय गायब हो जाता है जब कोई केमिकल युक्त रंग आप पर डाल दे और उससे आपकी त्वचा और बालों को नुकसान पहुँचता है. ऐसे में होली के दिन अपनी त्वचा को रंगों से बचने के लिए हम आपको कुछ टिप्स देते है.

*
होली घर के बाहर मनाया जाने वाला त्यौहार है वो भी दिन में. ऐसे में होली खेलने से आधे घंटे पहले सनस्क्रीन लोशन अपने पूरे शरीर पर लगाएं, जिससे आपकी त्वचा को धूप से नुकसान नहीं होगा.

*
रंगों से बालों को बचाने के लिए हेयर क्रीम इस्तेमाल करे. हाथ पैरों और चेहरे पर अच्छी तरह माईस्चराइजर का उपयोग करें.

*
अगर बालों में हेयर क्रीम इस्तेमाल न करना चाहे तो नारियल तेल का इस्तेमाल करे.

*
होलीखेलने के दौरान अपने बालों को खुला न छोड़े.
* होली के दिन हलके कपडे पहने, ताकि आराम से होली खेल पाएं.

*
होली के दिन आप चश्मा भी पहन सकते हो. इससे आपकी आंखे और रंगों से सुरक्षित रहेगी और यह फैशन का काम भी करेगा.

*
होली खेलने के बाद वैसे तो रंग आसानी से निकल जाता है, लेकिन कुछ रंग बच जाता है तो उस पर क्रीम लगाकर कुछ समय बाद उसे गीली रुई की मदद से निकाल लें.

*
इसके अलावा रंग निकालने के लिए आप बेसन या स्क्रब की मसाज का इस्तेमाल भी कर सकते हो.

  
सम्बंधित लेख...


 

Sunday 12 March 2017

Holi Celebration In India: मुबारक हो प्रेम और भाईचारे की होली

holi celebration

होली भारत में मनाया जाने वाला दूसरा बड़ा त्यौहार है. यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमे हर तरफ रंग बिखरे हुए नजर आते है. साथ ही बच्चे हो या बड़े सभी इस त्यौहार को बड़ी ही धूम धाम से मनाते है. कहते है कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमे दुश्मन भी अपनी दुश्मनी भूलकर दोस्त बन जाते है.

और इस त्यौहार में सब अपने पुराने गीले सिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाकर अपनी ख़ुशी बयां करते है. होली के त्यौहार को वैसे तो सदियो से मनाया जा रहा है. इसके पीछे एक बड़ी ही पुराणी कथा है. कहते है कि दुष्ट राजा हिरणाकश्यप ने भगवान विष्णु के भक्त अपने बेटे प्रह्लाद को कई बार मारने का प्रयास कर चूका था एक बार उसने अपनी बहन होलिका से कहा कि वो प्रह्लाद को लेकर जलती हुई अग्नि में बैठ जाये.


और होलिका ने भी अपने भाई के आदेश का पालन किया. क्योकि होलिका के पास एक ऐसी चादर थी जिससे कि वो आग से भी जल नहीं सकती थी.लेकिन भगवान् विष्णु की एक ऐसी कृपा हुई की चादर उड़कर प्रह्लाद पर आ गई और होलिका अग्नी में जलगाई और प्रह्लाद बच गया. तभी से होली का त्यौहार मनाया जाता है.

सम्बंधित लेख... 

Wednesday 8 March 2017

What happens after your death, big question

freaky funtoosh

यह रहस्य हर किसी के लिए बना हुआ है कि आखिर कार मनुष्य का मरने के बाद क्या होता है. आखिर मरने के बाद आत्मा कहाँ जाती है. क्या होता है उसके साथ में. आज हम आपको मौत के बाद का रहस्य बताने जा रहे है.

दरअसल गरुड़ पूराण के अनुसार मनुष्य की आत्मा मरने के बाद केवल 24 घंटे के लिए यमदूत ले जाते है और आत्मा को उसके पाप और पुण्य का लेखा जोखा दिखाया जाता है. उसके बाद आत्मा को वापस उस मनुष्य के घर भेज दिया जाता है. जहाँ मनुष्य की आत्मा 13 दिन तक रहती है और 13 दिन बाद जब सारे क्रियाकर्म पूर्ण हो जाने के बाद एक बार फिर यमदूत आत्मा को लेकर जाता है.


और उसे उसके कर्मो के हिसाब से उसे तिन मार्ग मिलते है, जो कि आर्ची मार्ग,धूम मार्ग और उत्पत्ति-विनाश मार्ग होते है. आपको बता दे कि आर्ची मार्ग ब्रह्मलोक और देवलोक की यात्रा का मार्ग होता है. दूसरा मार्ग धूम मार्ग होता है जो पितृलोक की यात्रा का मार्ग होता है. तीसरा मार्ग उत्पत्ति-विनाश का मार्ग होता है जो कि नर्क की यात्रा का मार्ग होता है.




सम्बंधित लेख... 






Tuesday 7 March 2017

Happy Hotty Holi कौन खेलेगा मेरे साथ नॉटी होली




                                
Happy Hotty Holi, कौन खेलेगा मेरे साथ नॉटी होली,freaky funtoosh holi, freaky holi 2017, holi prank 2017,freaky holi prank, funny holi prank, holi prank in india, new  prank on holi 2017, hotty holi prank 2017, holi colorful prank 2017, funny prank video 2017, freaky funtoosh colorful holi 2017, freaky funtoosh holi prank, advance holi prank 2017, happy holi prank 2017,; holi prank song 2017, holi dance prank 2017,naughty girl making holi prank 2017, naughty girl holi prank 2017, freaky funtoosh naughty girl prank 2017, कौन खेलेगा होली 2017, नॉटी होली 2017, हैप्पी होली प्रैंक 2017,न्यू होली प्रैंक 2017    



Sunday 5 March 2017

10 Blind Faith: दुनिया आज भी मानती है इन अंधविश्वासों को

10 blind faith
ये अन्धविश्वास कब ख़त्म होंगे ? कब इस दुनिया का हर इंसान सच्चाई से रूबरू होगा ? दुनिया ने भले ही आज कितनी ही तरक्की कर ली हो लेकिन कई अंधविश्वासों में आज भी दुनिया यकीन करती है. 

यह अन्धविश्वास सदियों से चले आ रहे है और लोग आज भी इन अंधविश्वासों में यकीन करते है. चलिए आज हम आपको 10 ऐसे अंधविश्वासों के बारे में बताते है, जिन पर दुनिया आज भी आंख बंद करके भरोसा करती है.

*
हिंदुस्तान के अलावा युक्रेन और रोमानिया जैसे विकसित देशों में भी नमक का गिरना अशुभ माना जाता है.
 
*
भारत में जहाँ लोग सूर्यास्त के बाद किसी को पैसे नहीं देते तो वहीँ रूस में शाम के बाद कचरा बाहर नहीं फेकते.
 
*
रूस सहित युक्रेन में मान्यता है कि आपको कहीं जाने से पहले थोड़ी देर अपने सूटकेस पर बैठना होता है. ऐसा करना आपकी यात्रा के लिए शुभ माना जाता है.
 
*
स्वीडेन में अंधविश्वास यह है कि कभी भी चाबियों को टेबल पर नहीं रखा जाता.
 
*
भारत में अंधविश्वास है कि बिल्ली रास्ता काटती है तो अशुभ होता है, वहीं अगर युक्रेन में बिल्ली सड़क पर नजर आ जाएं तो अशुभ माना जाता है.
 
*
लगभग पूरी दुनिया में यह अंधविश्वास है कि कभी किसी को गिफ्ट में चाकू नहीं दे.
 
*
भारत सहित कई देशों में अंधविश्वास है कि अगर आप कही बाहर जा रहे हो और कोई छींक दे तो थोड़ी देर रुके और फिर बाहर जाएं, वरना कोई अशुभ घटना हो सकती है.
 
*
आज भी भारत में कई लोग घर के बाहर चप्पल लटकातें  है ताकि घर को बुरी नजर न लगें.
 
*
भारत में यह मान्यता है कि कभी भी घर से पूड़ी या मीठा खाकर नहीं निकलना चाहिए इससे बुरी आत्माएं आपके पीछे लग सकती हैं.
 
*
भारत में कई जगह चप्पल का उल्टा होना अशुभ माना जाता है. इसके पीछे मान्यता है कि घर में कहीं चप्पल उलटी पड़ी हो तो इससे घर में झगड़ा होता है और किस्मत भी उल्ट जाती है.


सम्बंधित लेख...

जानिए क्यों नहीं किया जाता है एक ही गोत्र में विवाह

अजूबा गांव: यहाँ विधवा नहीं होती कोई भी महिला


 
loading...