Sunday 20 November 2016

सुपरमून ने आसमां में लगाए चार चाँद

supermoon
बीते सोमवार को आकाश में सबसे बड़ा सुपरमून नजर आया था जिसे हजारों लोगो ने देखा इस सुपरमून की खासियत यह थी कि यह सुपरमून 14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकदार दिखा था। इसके पहले यह चाँद 1948 में नजर आया था। यह मून बहुत ही सुंदर था। 


इसे देखेने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग रात में जागरण करने में लगे थे। उस रात इस सुपरमून की तस्वीरे अपने कैमरे में कैद करने के लिए एक फोटोग्राफर और बहुत से लोगों ने काफी मेहनत की है। 


उन्ही की कुछ तस्वीरे आज हम आपके लिए लेकर आए है।  देखिए बेहतरीन तस्वीरे। 



No comments:

Post a Comment

loading...