Saturday, 26 November 2016

सुनिए: कुछ कहते है लड़कियों के बॉडी पार्ट्स

Freakyfuntoosh.com
crazy girl 

लड़कियों के शरीर के अंग उसके स्वाभाव के बारे में बहुत कुछ बयां कर देते है. जी हाँ ज्योतिष विज्ञान भी इस बात को मानता है. अगर आपको किसी लड़की के स्वाभाव के बारे में जानना हो तो आप उसके अंगो को देख जान सकते है. तो चलिए जानते है लड़कियों के कौन से अंगों में छुपा है कौन सा राज.
आंखें : जिन लड़कियों की आंखे बड़ी होती है वें स्वभाव से खुले विचार और दयालु किस्म की होती हैं.
बाल : जिन लड़कियों के बाल काले और बिल्कुल सीधे होते वें लड़कियां स्पष्ट विचारों वाली होती है. उन्हें घुमा-फिराकर बात करना पसंद नहीं होता. ये ज्यादातर सरल और खुले विचारों वाली होती हैं.
होंठ : छोटे होंठ वाली लड़कियों स्वभाव से काफी सख्त होती हैं, जबकि इसके उल्ट जिन लड़कियों के होंठ शेप दिल की तरह होते है, वें विश्वास से भरी और अकर्षक होती है.

नाक : खूबसूरत और सुडौल नाक वाली लड़कियां परिवार वालों के लिए भी सौभाग्यशाली और सफलता प्राप्त करने वाली होती है.
पेट : पतले पेट वाली लड़कियां सामाजिक और धार्मिक स्वभाव की होती हैं. उनमे कुछ कर गुजरने की क्षमता होती है.

नाखून : पतले और लंबे नाख़ून वाली लड़कियां विचारों से कमजोर होती हैं. उनमे दृढ़ मानसिक क्षमता का अभाव होता है.
कमर : पतली कमर वाली लड़कियां सौभाग्यशाली होती हैं.




No comments:

Post a Comment

loading...