Wednesday, 3 May 2017

Baby Says I Love You : क्या आपने देखा है ऐसा अद्भुत बेबी ?


क्या आपने कभी किसी मासूम बेबी को आई लव यू-आई लव यू कहते सुना है, नहीं ना, तो चलिए हम आपको बताते है यह शानदार और दिल को छू लेने वाला विडियो. यह विडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

आश्चर्य की बात तो यह है की यह नन्हा-सा,प्यारा-सा बेबी उसकी माँ को फॉलो करते हुए कितने प्यार से आई लव यू बोल रहा है.

कहते है कि प्रथम पाठशाला अपना घर ही होती है,यह कहावत बिलकुल सत्य है. इतनी कम उम्र में इस बेबी को कितनी समझ है कि वह अपनी माँ को कितनी सादगी से फॉलो कर रहा है.

एक और ख़ास बात यह कि यह वास्तव में किसी चमत्कार से कम नहीं है, जो इतनी कम उम्र में इन शब्दों को बोल रहा है.आप भी देखिये इस शानदार और दिलचस्प विडियो को और अच्छा लगे तो शेयर करना न भूले !  

Watch Awesome Video...


No comments:

Post a Comment

loading...