पत्तों पे लेटा टमी थामे दादुर बड़ा व्याकुल है,,,,,,,,
नैना सातवे आसमान पर ख्यालों मे झूल है ,,,,,,,
तन-बदन,अंग-अंग सारा यौवन बड़ा शिथिल है,,,,,,
बदरिया गरजे आवाजों की शंक्नाद पल-पल है ,,,,,,
ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे लूज़ मोशन की पहल है,,,,,,,,,,
करवटों पे करवटें जिंदगी बस जल-थल,जल-थल है ,,,,,,,,
हरा-भरा संसार हो रहा जैसे निगाहों मे धुल-धूमिल है ,,,,,,,,,,
प्राण पखेरू कब उड़ जाए जहनो-जिया मे बड़ी हलचल है ,,,,,,,,
साँसों को साँसों से लगता जैसे ट्रेफिक जाम की दखल है,,,,,,,,,
चहरे पे डर-खौफ,भय-भ्रम और कंगालों-सी शकल है ,,,,,,,,
कहे दादुर दीनहीन अब मौत ही मेरी बस मंजिल है,,,,,,,,,
No comments:
Post a Comment