Thursday, 29 December 2016

2016 की ऐसी घटनाएं जिन्हें दिल-दिमाग कभी भूल नहीं पायेंगे


साल 2016 खत्म होने वाला है. जल्द ही नया साल आ जाएगा. साल 2016 जाने वाला है, लेकिन यह साल हमें कुछ ऐसी यादें दे गया है, जिन्हें भूल पाना आसान नहीं होगा. यूँ तो गुजरते वक्त के साथ बहुत से पलों को तो हम भूल भी जाते हैं, लेकिन इस साल देश में कुछ ऐसी घटनाएं घाटी है, जिन्हें हम लंबे समय तक नहीं भुला सकता. ऐसे ही आज हम आपको देश की कुछ अनचाही यादों के बारें में बताना चाहते है जिन्हें आसान से भुलाया नही जा सकता.

* नोटबंदी : इस फैसले का क्या असर होगा इसका तो हमें नहीं पता, लेकिन इस फैसले को देश कभी नहीं भुला सकेगा.
* सर्जिकल स्ट्राइक : इस साल भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया.इस ऑपरेशन में 38 आतंकी मारे गए.
*  जयललिता की मौत : यह तमिलनाडु के लोगों को हमेशा याद रहेगा. इस साल तमिलनाडु की मुख्यमत्री जयललिता का निधन हुआ. उनके निधन के दुःख से ही कई लोगों की म्रत्यु हो गई.
* उरी हमला : उरी में आर्मी हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले ने देश को आक्रोश से भर दिया. हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे.
* पठानकोट हमला : उरी हमले से पहले पठानकोट में भी आतंकी हमला हुआ था, जिसमे सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे.
* रोहित वेमुला खुदकुशी : हैदराबाद के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी पूरे देश में चर्चा का विषय रही.

* जेएनयू : इस साल में जेएनयू में हुई घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी. जेएनयू कैंपस के अंदर भारत की बर्बादी, तुम कितने अफजल मारोगे घर-घर से अफजल निकलेगा और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगने लगे.
* कश्मीर में हिंसा : हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत बाद में कश्मीर में भयानक हिंसा भड़की. हालात इतने बिगड़े की कई लोगों की मौत हो गई.

Read This One...

2016 की ऐसी घटनाएं जिन्हें दिल-दिमाग कभी भूल नहीं पायेंगे


साल 2016 खत्म होने वाला है. जल्द ही नया साल आ जाएगा. साल 2016 जाने वाला है, लेकिन यह साल हमें कुछ ऐसी यादें दे गया है, जिन्हें भूल पाना आसान नहीं होगा. यूँ तो गुजरते वक्त के साथ बहुत से पलों को तो हम भूल भी जाते हैं, लेकिन इस साल देश में कुछ ऐसी घटनाएं घाटी है, जिन्हें हम लंबे समय तक नहीं भुला सकता. ऐसे ही आज हम आपको देश की कुछ अनचाही यादों के बारें में बताना चाहते है जिन्हें आसान से भुलाया नही जा सकता.

* नोटबंदी : इस फैसले का क्या असर होगा इसका तो हमें नहीं पता, लेकिन इस फैसले को देश कभी नहीं भुला सकेगा.
* सर्जिकल स्ट्राइक : इस साल भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया.इस ऑपरेशन में 38 आतंकी मारे गए.
*  जयललिता की मौत : यह तमिलनाडु के लोगों को हमेशा याद रहेगा. इस साल तमिलनाडु की मुख्यमत्री जयललिता का निधन हुआ. उनके निधन के दुःख से ही कई लोगों की म्रत्यु हो गई.
* उरी हमला : उरी में आर्मी हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले ने देश को आक्रोश से भर दिया. हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे.
* पठानकोट हमला : उरी हमले से पहले पठानकोट में भी आतंकी हमला हुआ था, जिसमे सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे.
* रोहित वेमुला खुदकुशी : हैदराबाद के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी पूरे देश में चर्चा का विषय रही.

* जेएनयू : इस साल में जेएनयू में हुई घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी. जेएनयू कैंपस के अंदर भारत की बर्बादी, तुम कितने अफजल मारोगे घर-घर से अफजल निकलेगा और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगने लगे.
* कश्मीर में हिंसा : हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत बाद में कश्मीर में भयानक हिंसा भड़की. हालात इतने बिगड़े की कई लोगों की मौत हो गई.

Read This One...

2016 की ऐसी घटनाएं जिन्हें दिल-दिमाग कभी भूल नहीं पायेंगे


साल 2016 खत्म होने वाला है. जल्द ही नया साल आ जाएगा. साल 2016 जाने वाला है, लेकिन यह साल हमें कुछ ऐसी यादें दे गया है, जिन्हें भूल पाना आसान नहीं होगा. यूँ तो गुजरते वक्त के साथ बहुत से पलों को तो हम भूल भी जाते हैं, लेकिन इस साल देश में कुछ ऐसी घटनाएं घाटी है, जिन्हें हम लंबे समय तक नहीं भुला सकता. ऐसे ही आज हम आपको देश की कुछ अनचाही यादों के बारें में बताना चाहते है जिन्हें आसान से भुलाया नही जा सकता.

* नोटबंदी : इस फैसले का क्या असर होगा इसका तो हमें नहीं पता, लेकिन इस फैसले को देश कभी नहीं भुला सकेगा.
* सर्जिकल स्ट्राइक : इस साल भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया.इस ऑपरेशन में 38 आतंकी मारे गए.
*  जयललिता की मौत : यह तमिलनाडु के लोगों को हमेशा याद रहेगा. इस साल तमिलनाडु की मुख्यमत्री जयललिता का निधन हुआ. उनके निधन के दुःख से ही कई लोगों की म्रत्यु हो गई.
* उरी हमला : उरी में आर्मी हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले ने देश को आक्रोश से भर दिया. हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए थे.
* पठानकोट हमला : उरी हमले से पहले पठानकोट में भी आतंकी हमला हुआ था, जिसमे सेना के 7 जवान शहीद हो गए थे.
* रोहित वेमुला खुदकुशी : हैदराबाद के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी पूरे देश में चर्चा का विषय रही.


* जेएनयू : इस साल में जेएनयू में हुई घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी. जेएनयू कैंपस के अंदर भारत की बर्बादी, तुम कितने अफजल मारोगे घर-घर से अफजल निकलेगा और पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगने लगे.
* कश्मीर में हिंसा : हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत बाद में कश्मीर में भयानक हिंसा भड़की. हालात इतने बिगड़े की कई लोगों की मौत हो गई.

Read This One...

Sunday, 25 December 2016

Lennox a 14 months old baby had 7 heart attack now celebrating merry christmas

London: इस क्रिसमस पर हम आपको ऐसे बहादुर सांता से रूबरू करवाने जा रहे है जिसका नाम है Lennox. जी हां, यह बच्चा महज 15 माह का है, जिसे अब तक 7 हार्ट अटैक आ चुके है. यह बच्चा इंग्लैंड का रहने वाला है. इंग्लैंड के एक अस्पताल में इस मासूम ने 373 दिन बहुत ही बहादुर से बिताए है.

Lennox की तबियत बिलकुल ठीक हो चुकी है. ख़ास बात यह है कि इस मासूम के माता-पिता इसको क्रिसमस से पहले घर लेकर आ गए है. पिछले क्रिसमस के वक्त यह मासूम अस्पताल में ही था.

इस मासूम की मा लौरा का कहना है कि पहले वे उम्मीद ही छोड़ चुके थे, लेकिन इस क्रिसमस पर Lennox का घर आना किसी चमत्कार से कम नहीं है. यह सब प्रभु की कृपा है और हम यह क्रिसमस अपने बेटे Lennox के साथ मनाएंगे. 


Lennox a 14 months old baby had 7 heart attack now celebrating merry christmas

London: इस क्रिसमस पर हम आपको ऐसे बहादुर सांता से रूबरू करवाने जा रहे है जिसका नाम है Lennox. जी हां, यह बच्चा महज 15 माह का है, जिसे अब तक 7 हार्ट अटैक आ चुके है. यह बच्चा इंग्लैंड का रहने वाला है. इंग्लैंड के एक अस्पताल में इस मासूम ने 373 दिन बहुत ही बहादुर से बिताए है.

Lennox की तबियत बिलकुल ठीक हो चुकी है. ख़ास बात यह है कि इस मासूम के माता-पिता इसको क्रिसमस से पहले घर लेकर आ गए है. पिछले क्रिसमस के वक्त यह मासूम अस्पताल में ही था.

इस मासूम की मा लौरा का कहना है कि पहले वे उम्मीद ही छोड़ चुके थे, लेकिन इस क्रिसमस पर Lennox का घर आना किसी चमत्कार से कम नहीं है. यह सब प्रभु की कृपा है और हम यह क्रिसमस अपने बेटे Lennox के साथ मनाएंगे. 


Lennox a 14 months old baby had 7 heart attack now celebrating merry christmas

London: इस क्रिसमस पर हम आपको ऐसे बहादुर सांता से रूबरू करवाने जा रहे है जिसका नाम है Lennox. जी हां, यह बच्चा महज 15 माह का है, जिसे अब तक 7 हार्ट अटैक आ चुके है. यह बच्चा इंग्लैंड का रहने वाला है. इंग्लैंड के एक अस्पताल में इस मासूम ने 373 दिन बहुत ही बहादुर से बिताए है.

Lennox की तबियत बिलकुल ठीक हो चुकी है. ख़ास बात यह है कि इस मासूम के माता-पिता इसको क्रिसमस से पहले घर लेकर आ गए है. पिछले क्रिसमस के वक्त यह मासूम अस्पताल में ही था.

इस मासूम की मा लौरा का कहना है कि पहले वे उम्मीद ही छोड़ चुके थे, लेकिन इस क्रिसमस पर Lennox का घर आना किसी चमत्कार से कम नहीं है. यह सब प्रभु की कृपा है और हम यह क्रिसमस अपने बेटे Lennox के साथ मनाएंगे. 


Monday, 5 December 2016

एक विद्यार्थी: कॉलेज लाइफ और दिवानगी की हद

www.freakyfuntoosh.com

आज के इस आधुनिक दौर में जिस प्रकार की तकनीकी शिक्षा से देश दुनिया का युवा जुड़ रहा है, उसे देखते हुए स्कूल और कॉलेज में जैसे एक नया चलन चल गया है. कॉलेज वाले भी स्टूडेंट्स तो नए-नए ऑफर देते रहते है, और बच्चे भी भ्रामक विज्ञापन देखकर बस सीधे एडमिशन ले लेते है.

इस बदलते शिक्षा के दौर में आज का दिल फेक युवा अपने जहन और जिया में कई खुबसूरत से सपने सजा लेता है और बस किसी योद्धा की तरह कॉलेज में धूम मचाने के लिए दाखिला ले लेता है. एक नव निर्मित कॉलेज स्टूडेंट के सपने और ख़याली सोच जैसे उसे किसी स्वर्ग की अनुभूति कराती है. 

लेकिन जब कॉलेज के 2-3 महीने निकल जाते है, तब उसकी आँखे खुल जाती है और फिर उसके व्यवहार में भी कुछ अजीब से परिवर्तन आने लगते है, बस इसी कॉलेज लाइफ का एक उदहारण मैंने ऊपर दिया है. अगर अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे.  


Related Articles-



एक विद्यार्थी: कॉलेज लाइफ और दिवानगी की हद

www.freakyfuntoosh.com

आज के इस आधुनिक दौर में जिस प्रकार की तकनीकी शिक्षा से देश दुनिया का युवा जुड़ रहा है, उसे देखते हुए स्कूल और कॉलेज में जैसे एक नया चलन चल गया है. कॉलेज वाले भी स्टूडेंट्स तो नए-नए ऑफर देते रहते है, और बच्चे भी भ्रामक विज्ञापन देखकर बस सीधे एडमिशन ले लेते है.

इस बदलते शिक्षा के दौर में आज का दिल फेक युवा अपने जहन और जिया में कई खुबसूरत से सपने सजा लेता है और बस किसी योद्धा की तरह कॉलेज में धूम मचाने के लिए दाखिला ले लेता है. एक नव निर्मित कॉलेज स्टूडेंट के सपने और ख़याली सोच जैसे उसे किसी स्वर्ग की अनुभूति कराती है. 

लेकिन जब कॉलेज के 2-3 महीने निकल जाते है, तब उसकी आँखे खुल जाती है और फिर उसके व्यवहार में भी कुछ अजीब से परिवर्तन आने लगते है, बस इसी कॉलेज लाइफ का एक उदहारण मैंने ऊपर दिया है. अगर अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे.  


Related Articles-



एक विद्यार्थी: कॉलेज लाइफ और दिवानगी की हद

www.freakyfuntoosh.com

आज के इस आधुनिक दौर में जिस प्रकार की तकनीकी शिक्षा से देश दुनिया का युवा जुड़ रहा है, उसे देखते हुए स्कूल और कॉलेज में जैसे एक नया चलन चल गया है. कॉलेज वाले भी स्टूडेंट्स तो नए-नए ऑफर देते रहते है, और बच्चे भी भ्रामक विज्ञापन देखकर बस सीधे एडमिशन ले लेते है.

इस बदलते शिक्षा के दौर में आज का दिल फेक युवा अपने जहन और जिया में कई खुबसूरत से सपने सजा लेता है और बस किसी योद्धा की तरह कॉलेज में धूम मचाने के लिए दाखिला ले लेता है. एक नव निर्मित कॉलेज स्टूडेंट के सपने और ख़याली सोच जैसे उसे किसी स्वर्ग की अनुभूति कराती है. 

लेकिन जब कॉलेज के 2-3 महीने निकल जाते है, तब उसकी आँखे खुल जाती है और फिर उसके व्यवहार में भी कुछ अजीब से परिवर्तन आने लगते है, बस इसी कॉलेज लाइफ का एक उदहारण मैंने ऊपर दिया है. अगर अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे.  



Related Articles-



Sunday, 4 December 2016

पिता का प्रेम: 14 साल तक बनाया अपने लाड़ले का विडियो

www.freakyfuntoosh.com

समय के साथ हर किसी के चेहरे में परिवर्तन आता रहता है. इस परिवर्तन को महसूस करने के लिए एक पिता ने अपनी बेटी का एक विडियो बनाया और विडियो भी पूरे चौदह साल तक बनाए. वो भी हर महीने नहीं बल्कि हर सप्ताह एक विडियो बनाया.

पिता ने बच्ची के सभी तरफ के हाव-भाव विडियो में कैद किए. हाल ही में इस विडियो को पिता ने यूट्यूब पर डाला. इस विडियो को अभी तक 3 करोड़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं.

1 साल में 52 सप्ताह होते हैं ऐसे में पिता ने बेटी के 728 वीडियो बनाए. सच में एक पिता के द्वारा बेटी को दिया गया यह एक बेहतरीन तोहफा है.



Related Links-

पिता का प्रेम: 14 साल तक बनाया अपने लाड़ले का विडियो

www.freakyfuntoosh.com

समय के साथ हर किसी के चेहरे में परिवर्तन आता रहता है. इस परिवर्तन को महसूस करने के लिए एक पिता ने अपनी बेटी का एक विडियो बनाया और विडियो भी पूरे चौदह साल तक बनाए. वो भी हर महीने नहीं बल्कि हर सप्ताह एक विडियो बनाया.

पिता ने बच्ची के सभी तरफ के हाव-भाव विडियो में कैद किए. हाल ही में इस विडियो को पिता ने यूट्यूब पर डाला. इस विडियो को अभी तक 3 करोड़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं.

1 साल में 52 सप्ताह होते हैं ऐसे में पिता ने बेटी के 728 वीडियो बनाए. सच में एक पिता के द्वारा बेटी को दिया गया यह एक बेहतरीन तोहफा है.



Related Links-

पिता का प्रेम: 14 साल तक बनाया अपने लाड़ले का विडियो

www.freakyfuntoosh.com


समय के साथ हर किसी के चेहरे में परिवर्तन आता रहता है. इस परिवर्तन को महसूस करने के लिए एक पिता ने अपनी बेटी का एक विडियो बनाया और विडियो भी पूरे चौदह साल तक बनाए. वो भी हर महीने नहीं बल्कि हर सप्ताह एक विडियो बनाया.

पिता ने बच्ची के सभी तरफ के हाव-भाव विडियो में कैद किए. हाल ही में इस विडियो को पिता ने यूट्यूब पर डाला. इस विडियो को अभी तक 3 करोड़ से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं.


1 साल में 52 सप्ताह होते हैं ऐसे में पिता ने बेटी के 728 वीडियो बनाए. सच में एक पिता के द्वारा बेटी को दिया गया यह एक बेहतरीन तोहफा है.



Related Links-

Friday, 2 December 2016

ये है जिन्दगी और मौत से जुड़ी सच्चाई

http://freakyfuntoosh.com/

मौत शब्द सुनते ही हमारे अंदर एक सिहरन पैदा हो जाती है. लेकिन क्या करे जो इस दुनिया में पैदा हुआ है उसे एक दिन मरना ही है.

मौत जिंदगी का सच है, जिसे स्वीकार करना ही पड़ता है. मौत शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में कई तरह की चीजे आने लगती है, लेकिन मौत से जुड़ी कई ऐसी बातें है जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

* सुबह के 3-4 बजे के बीच हमारा शरीर सबसे ज़्यादा कमज़ोर होता है, इसलिए ज्यादातर मौतें इसी समय होती है.

* पूरे विश्व में हर साल करीब 55 करोड़ से ज्यादा लोग मरते हैं, जिनमे सबसे ज्यादा चीन के होते है.

* मनुष्य का शव पानी में जमीन के मुकाबले 4 गुना ज़्यादा तेज़ी से सड़ता है.

* युवाओं की ज़्यादातर मौत, कार एक्सीडेंट की वजह से होती है. * न्यूयॉर्क में मर्डर से ज़्यादा तो सुसाइड से मौत होती हैं.

* जन्म के समय बच्चे के शरीर में 270 हड्डियां होती हैं, लेकिन मौत के समय शरीर में सिर्फ 206 हड्डियां रह जाती हैं.

* भोजन को पचाने का काम करने वाला एन्ज़ाइम्स मौत से तीन दिन पहले ही आपके शरीर को अंदर ही अंदर से गला देते हैं

Related Articles-

ये है जिन्दगी और मौत से जुड़ी सच्चाई

http://freakyfuntoosh.com/

मौत शब्द सुनते ही हमारे अंदर एक सिहरन पैदा हो जाती है. लेकिन क्या करे जो इस दुनिया में पैदा हुआ है उसे एक दिन मरना ही है.

मौत जिंदगी का सच है, जिसे स्वीकार करना ही पड़ता है. मौत शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में कई तरह की चीजे आने लगती है, लेकिन मौत से जुड़ी कई ऐसी बातें है जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

* सुबह के 3-4 बजे के बीच हमारा शरीर सबसे ज़्यादा कमज़ोर होता है, इसलिए ज्यादातर मौतें इसी समय होती है.

* पूरे विश्व में हर साल करीब 55 करोड़ से ज्यादा लोग मरते हैं, जिनमे सबसे ज्यादा चीन के होते है.

* मनुष्य का शव पानी में जमीन के मुकाबले 4 गुना ज़्यादा तेज़ी से सड़ता है.

* युवाओं की ज़्यादातर मौत, कार एक्सीडेंट की वजह से होती है. * न्यूयॉर्क में मर्डर से ज़्यादा तो सुसाइड से मौत होती हैं.

* जन्म के समय बच्चे के शरीर में 270 हड्डियां होती हैं, लेकिन मौत के समय शरीर में सिर्फ 206 हड्डियां रह जाती हैं.

* भोजन को पचाने का काम करने वाला एन्ज़ाइम्स मौत से तीन दिन पहले ही आपके शरीर को अंदर ही अंदर से गला देते हैं

Related Articles-
loading...